जब बच्चा बिना होमवर्क किए स्कूल पहुंच जाता तो उसे टीचर से मार खाने का डर जरूर सताता है. अगर उसे या फिर उसके दोस्तों को टीचर से मार पड़ जाती तो अगली बार वह अपना होमवर्क पूरा करके जरूर स्कूल पहुंचता. कई बार तो बच्चे टीचर के डर से स्कूल में पहले ही पहुंच जाते और वहां पर अपना होमवर्क पूरा कर लेते हैं. हालांकि, कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा चलती हुई स्कूटी पर मां के पीछे बैठकर होमवर्क पूरा कर रहा है.


होमवर्क पूरा करने के लिए बच्चे ने किया ऐसा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेट पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें मां स्कूटी चला रही होती है और एक बच्चा स्कूटी के पीछे बैठकर अपना होमवर्क पूरा कर रहा होता है. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि पीछे बैठा बच्चा कॉपी में लिख रहा होता है और मां अपनी बच्ची को आगे खड़ी करके स्कूटी चला रही होती है. यह देखकर पीछे से आने वाले लोग हैरान हो जाते हैं. किसी राहगीर ने उन्हें देखकर अपने मोबाइल कैमरे में इसे रिकॉर्ड कर लिया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.


 



 


वीडियो देखकर हैरानी में पड़ जाएंगे आप


ट्विटर पर इस वीडियो को डॉ. अजयिता ने शेयर किया है. इतना ही नहीं, अक्सर मजेदार वीडियो शेयर करने वाले आईएएस अधिकारी अश्विन शरण ने एक स्माइली के साथ कमेंट भी किया. करीब 2 लाख लोगों ने इस वीडियो को देखा और अब इसे लोग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये तो मेरा बोर्ड एग्जाम प्रीपरेशन जैसा दिख रहा है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह देखने में तो अच्छा लग रहा है कि बच्चा अपना होमवर्क पूरा कर रहा है, लेकिन यह बेहद ही रिस्की है.'