Funny Video: पार्टी में मजे से खाना खा रही थी महिला, तभी फोटोग्राफर को देख किया ऐसा काम
Funny Video: सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक महिला का वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह महिला पार्टी में बिंदास होकर खाना खा रही थ कि तभी फोटोग्राफर (Photographer) वहां पहुंच गया.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. शादी-पार्टी के वीडियो (Wedding Video) खासतौर पर काफी पसंद किए जाते हैं. हाल ही में किसी पार्टी का एक वीडियो (Viral Video) लीक हुआ है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. हर किसी का खाने-पीने का अपना अंदाज होता है. कई बार उनका यही अंदाज उन्हें हंसी का पात्र बना देता है.
महिला ने बिंदास होकर खाया खाना
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक महिला का वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. कुछ लोग लाइफ को काफी बिंदास तरीके से जीते हैं. उनके खाने-पीने, डांस करने आदि का अपना अलग ही खास अंदाज होता है और वे पब्लिक प्लेस में भी उसे बदलना जरूरी नहीं समझते हैं. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. यह महिला बिंदास होकर पार्टी में खाना एंजॉय कर रही थी, तभी वहां फोटोग्राफर (Photographer) पहुंच जाता है.
कैमरा ऑन होते ही बदला अंदाज
फोटोग्राफर (Photographer) महिला के बिल्कुल करीब पहुंच जाता है. उसके चेहरे और प्लेट की तरफ अपना एंगल (Camera Angle) सेट कर देता है. जैसे ही महिला को इसका आभास होता है, वह झेंप जाती है. लेकिन अपनी प्लेट छोड़ने के बजाय हाथ में फटाफट चम्मच उठा लेती है. वह खिसियाई हुई मुस्कुराहट के साथ अपनी चम्मच से खाना शुरू कर देती है.
यह भी पढ़ें- दिनभर में कितने शब्द बोलते हैं आप? जवाब जानकर खुद हो जाएंगे हैरान
लोगों को पसंद आया यह तरीका
सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स को महिला का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. जहां कुछ लोग उसके मजे ले रहे हैं, वहीं कुछ उसकी तारीफ भी कर रहे हैं. शादी या किसी भी पार्टी में खाना खाते समय फोटोग्राफर के सामने आ जाने पर हर किसी की हालत कुछ ऐसी ही हो जाती है.