ड्रोन को हवा में उड़ते देख कौवे ने किया अटैक, चोंच मारा और फिर जो हुआ उसे जरूर देखना चाहिए आपको
Funny Viral Video: फूड डिलिवरी के लिए ड्रोन आसमान में उड़ रहा था, तभी अचानक कौवे ने हमला कर दिया. कौवे ने ड्रोन पर चोंच मारना शुरू कर दिया. जानिए आगे फिर क्या हुआ.
Crow Attack on Drone Video: खुले आसमान में आपने अक्सर पक्षियों या प्लेन को उड़ते हुए जरूर देखा होगा, लेकिन इन दिनों कुछ देशों में ड्रोन से फूड डिलिवरी भी की जा रही है. आसमान में पक्षी भी इन ड्रोन्स को देखकर हैरान हैं कि आखिर ये क्या है? कुछ ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला, जब अचानक एक पक्षी ने उड़ते हुए ड्रोन पर हमला कर दिया. इसका एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो इसी हफ्ते का है. एक कस्टमर ने एयर डिलीवरी के जरिए खाने का ऑर्डर किया, वह अपने ऑर्डर का इंतजार कर रहा था और तभी अचानक उसने चौंकाने वाली घटना देखी.
यह भी पढ़ें: दुल्हन की एंट्री देख दूल्हा खुशी से करने लगा ऐसी हरकत, हंसने लगे आस-पास खड़े लोग- देखें Video
ड्रोन पर कौवे ने कर दिया हमला
अपने ऑर्डर का इंतजार कर रहे कस्टमर ने देखा कि ड्रोन पर एक कौवे द्वारा हमला किया जा रहा है. एक पक्षी जैसे दिखने वाले ड्रोन पर जैसे ही हमला हुआ तो उसने अपने मोबाइल कैमरे में सब रिकॉर्ड कर लिया. ड्रोन आकार में उस कौवे से बड़ा था. कौवा अपनी चोंच से ड्रोन पर बेरहमी से हमला करने लगा. हालांकि, जब कौवे को महसूस हुआ कि बार-बार चोंच मारने से ड्रोन को कुछ फर्क नहीं पड़ रहा तो वहीं से उड़कर चला गया और ड्रोन ने फूड को घर के सामने ही डिलिवर कर दिया. इस दौरान मौजूद शख्स इस मोमेंट को अपने मोबाइल में कैप्चर करने में सफल रहा.
देखें Video-
ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुई है ड्रोन फूड डिलिवरी
बताते चले कि 'विंग' (Wing) के साथ पार्टनरशिप करके गूगल ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में एयर डिलिवरी सर्विस शुरू किया गया है. ड्रोन डिलिवरी में कॉफी, खाना, मेडिसीन और हार्डवेयर शामिल है. हालांकि, कैनबरा के आस-पास इलाकों में पक्षियों द्वारा इसी तरह के व्यवहार के कारण ड्रोन सेवाओं पर बैन लगा दिया गया है. 'विंग' (Wing) को शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र में पेश किया गया था और हाल ही में हुए कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान 10,000 डिलीवरी के साथ तेजी से लोकप्रियता हासिल की थी. 'विंग' का दावा है कि उनके ड्रोन के जरिए किसी भी पक्षी को कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाया गया.