viral video: आजकल शादी के लिए लड़का-लड़की ढूंढना बहुत आसान हो गया है. लोग मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स या ऐप्स पर अपना अकाउंट बना लेते हैं और अपनी पसंद के अनुसार पार्टनर खोजते हैं. कुछ लोग अखबारों में भी विज्ञापन देकर साथी की तलाश करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी को रोड पर खड़े होकर लड़का ढूंढते देखा है? मुंबई की एक लड़की का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर खड़ी होकर शादी के लिए लड़का ढूंढ रही है. उसने अपना बायोडेटा एक बोर्ड पर लिखवाकर, उसे एक पॉपुलर जगह पर रख दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: जान बचाने के लिए बाइसन ने अपने साथी को भेड़ियों के हवाले किया, वायरल वीडियो ने मचाई हलचल


शादी के लिए सड़क पर निकली लड़की


हाल ही में मुंबई की एक लड़की ने शादी के लिए दूल्हा खोजने का अनोखा तरीका अपनाया, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. 29 साल की सयाली सावंत ने अपने बायोडेटा को एक बड़े बोर्ड पर छपवाया और उसे लेकर मुंबई की सड़कों पर निकल पड़ीं.


ताज होटल के पास खड़े होकर अपने लिए दूल्हा खोजती


सयाली ने गेटवे ऑफ इंडिया और ताज होटल के पास खड़े होकर अपने लिए दूल्हा खोजने की कोशिश की. उनके इस अनोखे कदम ने राहगीरों का ध्यान खींचा और कई लोग उनके इस प्रयास को देखकर हैरान रह गए. सयाली एक कंटेंट क्रिएटर हैं और उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन रिकॉर्ड करने के लिए बनाया था.


ये भी पढ़ें: मंगेतर ने किया महिला से प्रॉपर्टी में नाम जोड़ने का दबाव, रिश्ते में आई खटास


दूल्हे के लिए कुछ शर्तें भी रखी सयाली


बोर्ड पर छपे बायोडेटा में सयाली ने अपनी उम्र, लंबाई, शिक्षा और अन्य व्यक्तिगत जानकारी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने होने वाले दूल्हे के लिए कुछ शर्तें भी रखी थीं, जैसे कि उसकी लंबाई और शिक्षा. इस अनोखे तरीके से दूल्हा खोजने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसे लाखों बार देखा जा चुका है.


 



वीडियो हुआ बंपर वायरल 


इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर @sayali_sawant18_o नाम के अकाउंट से पोस्ट किया, वीडियो को अब तक 7 लाख 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 17 हजार से ज्यादा बार इसे लाइक किया गया. वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह प्रतिक्रिया दे रहे हैं.