‘बोले चूड़ियां’ पर लड़की की नजाकत और अदा से भरी डांस परफॉर्मेंस, वीडियो हुआ बंपर वायरल
Viral Video: हाल ही में एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने मशहूर बॉलीवुड गाने ‘बोले चूड़ियां’ पर डांस किया है. यह वीडियो इंटरनेट पर इतना पॉपुलर हो गया है कि इसे लाखों लोग देख चुके हैं
Viral Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की ने 'बोले चूड़ियां' गाने पर बेहद खूबसूरत डांस किया है. इस वीडियो में लड़की ने बैंगनी रंग की साड़ी पहनी हुई है और उसके नजाकत और अदा ने इंटरनेट की जनता का दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें: भाई के साथ हुआ ऐसा मजेदार हादसा, जिसे देख लोग बोले- जैसी करनी वैसी भरनी
'बोले चूड़ियां' गाने पर बेहद खूबसूरत डांस
यह गाना 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का है, जिसे शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन और करीना कपूर पर फिल्माया गया था. इस गाने को आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं और शादी-ब्याह के फंक्शन्स में अक्सर इस पर परफॉर्म करते हैं.इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हिमानी थपलियाल नाम की यूजर ने पोस्ट किया है.
इस गाने को सुरों के जादूगर अमित कुमार, सोनू निगम, अलका याग्निक, उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति ने मिलकर अपनी आवाज़ दी थी. इन गायकों ने गाने को अपनी अद्भुत आवाज़ों से ऐसा रंग दिया कि यह गाना न केवल उस वक्त के लोगों में बल्कि अब तक की पीढ़ियों में भी बहुत पॉपुलर है. गाने की धुन, लिरिक्स और खास तौर पर काजोल के साथ शाहरुख़ ख़ान का उस पर डांस, इस गाने को आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे कमेंट
वायरल वीडियो को अब तक 84 लाख 32 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है वही 3 लाख 72 हजार से ज्यादा बार इसे लाइक किया गया. जबकि कई लोग वीडियो देखकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या बात है! डांस की यह अदा, जैसे काजोल ने खुद डांस किया हो. बहुत ही प्यारी और नजाकत से भरपूर परफॉर्मेंस!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड की फिल्मों की तरह लग रहा है, हर मूव में एक खास बात है. लड़की की नजाकत और डांसिंग स्किल्स दोनों ही शानदार हैं!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस गाने पर कोई और इतना अच्छा नहीं डांस कर सकता." "एक अन्य यूजर ने कहां."