Prayagraj Viral Video: यूपी के प्रयागराज जिले में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. चलती कार के बोनट पर बैठकर अपना वीडियो बनाने और उसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने वाली एक लड़की पर 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि वर्णिका चौधरी नाम की लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और फिर उस पर जुर्माना लगाया. सिविल लाइंस के थाना प्रभारी (एसएचओ) भानु प्रताप ने कहा कि लड़की ने बीते 16 मई को ऑल सेंट्स कैथेड्रल के पास दुल्हन की पोशाक में एक चलती एसयूवी के बोनट पर बैठकर वीडियो शूट करवाया था. प्रयागराज में यह गिरजाघर ‘पत्थर गिरजा’ के नाम से भी मशहूर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रयागराज में दुल्हन ने करवाया ऐसा अजीबोगरीब फोटोशूट


प्रयागराज पुलिस ने कहा कि लड़की ने पहले कंपनी बाग (चंद्रशेखर आज़ाद पार्क) के पास बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हुए अपना वीडियो बनाया था. इस घटना के बारे में जानकारी के बाद एसएचओ ने कहा कि एसयूवी से संबंधित घटना में वर्णिका चौधरी पर नियमों के उल्लंघन के लिए 15,500 रुपये और अन्य के लिए 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस मामले में पुलिस ने कहा कि इसी तरह की एक अन्य घटना में अयोध्या में एक कार के बोनट पर स्टंट करने वाली दो महिलाओं का एक वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने कहा कि कार मालिक पर 18,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.


वेडिंग फोटोशूट का ट्रेंड जमकर हो रहा वायरल


दरअसल, शादी के सीजन में आए दिन वेडिंग फोटोशूट किया जाता है. लोग अपने स्वैग को दिखलाने के लिए कानून तक को ताक पर रख देते हैं और फिर बाद में खामियाजा भुगतना पड़ता है. पहले तो पुलिस अनदेखा कर देती थी, लेकिन बढ़ते ट्रेंड के कारण पुलिस अब अपनी सख्ती बरत रही है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो. सोशल मीडिया पर ऐसी कई सारी वीडियो मौजूद हैं, लेकिन प्रयागराज का यह वीडियो काफी पॉपुलर हो गया है. (इनपुट भाषा से भी)


 


जरूर पढ़ें-


शेरनी ने किया 4-5 बार अटैक, हिरण ने बना डाला मजाक, हर बार दी ऐसी पटखनी
शादी कराते-कराते पंडित जी को चढ़ा फिल्मी खुमार, दूल्हा-दुल्हन के सामने बोले- तुम्हे