Trending Video: आपने सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे कंटेंट देखे होंगे जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसपर लोग आसानी से भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, वीडियो को देखने के बाद सभी स्तब्ध रह गए. वायरल हो रहे एक वीडियो में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बकरी को एक मंदिर के सामने घुटने टेकते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को डेविड जॉनसन नाम के यूजर ने रविवार को ट्विटर पर शेयर किया. कैप्शन में, मिस्टर जॉनसन ने बताया कि क्लिप को कानपुर जिले के बाबा आनंदेश्वर के मंदिर में एक श्रद्धालु ने कैद कर लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बकरी ने मंदिर में टेके अपने घुटने


जैसा कि आप वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि भक्त मंदिर के सामने को हाथ जोड़कर खड़े हैं और भगवान की आरती में हिस्सा ले रहे हैं. उसी जगह पर एक काले रंग की बकरी अपने घुटनों पर बैठी हुई है और सिर झुका रही हैं. बकरी को चुपचाप प्रार्थना करते और घुटने टेकते हुए देखा गया, जबकि पुजारियों ने अन्य भक्तों की तरह एक भक्ति प्रार्थना की. बकरी बेहद ही गहरी भक्ति में लग रही थी और उसका सिर नीचे है. मिस्टर जॉनसन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कानपुर के परमार्थ मंदिर से आस्था की अद्भुत तस्वीर सामने आई है, जहां बाबा आनंदेश्वर की आरती में आस्था के साथ एक बकरी घुटने टेकता नजर आया.'


देखें वीडियो-



 


वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका


डेविड जॉनसन ने आगे लिखा, 'गर्भगृह के बाहर भक्तों के साथ शिवलिंग के सामने झुकी बकरी चर्चा का विषय बनी रही.' शेयर होने के महज एक दिन के अंदर ही इस वीडियो को सैकड़ों व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि बाबा आनंदेश्वर मंदिर हिंदू देवता शिव को समर्पित गंगा नदी के तट पर एक प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर है. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, 'सनातन सबके पशु, पक्षी, पृथ्वी, वनस्पति, जल, पर्वत, मनुष्य,  सृष्टि सबके मंगल की कामना करता है. सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया. इसलिए सनातन सबका है सब सनातन के हैं.'


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर