Government School Teacher Manu Gulati: कभी-कभी स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को अपने अनोखे काम से हैरानी में डाल देते हैं. सीखने की ललक हो तो किसी भी कंडीशन में पढ़ाई की जा सकती है. सरकारी स्कूल का नाम सुनने के बाद लोग वहां के बच्चों को कमजोर समझते हैं और अच्छी पढ़ाई नहीं होने की उम्मीद लगाते हैं. ऐसे में सरकारी स्कूल की शिक्षिका मनु गुलाटी (Manu Gulati) ने लोगों के लिए एक उम्मीद जगाई है. सरकारी स्कूल के बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश बोल रहे हैं. उन्होंने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया है.


सरकारी स्कूल टीचर ने कुछ इस अंदाज में सिखाई अंग्रेजी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनु गुलाटी (Manu Gulati) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता कि वह बच्चे को साथ स्कूल के खुले मैदान में जमीन पर बैठी हुई हैं और उन्हें इंग्लिश सिखा रही हैं. मनु गुलाटी का पढ़ाने का तरीका इतना जुदा है कि हर स्टूडेंट उनसे इंग्लिश पढ़ने की चाह रखता है. वह खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाती हैं और उनका मनोरंजन करती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मनु गुलाटी कभी क्लास में तो कभी बाहर खुले मैदान में पढ़ाई कराती हुई नजर आती हैं.


 



 


स्टूडेंट्स ने खुले मैदान में टीचर के साथ गुनगुनाया


टीचर मनु गुलाटी बच्चों के बीच बैठकर इंग्लिश की कविता सुना रही हैं, जबकि छात्राएं भी उनके साथ जोर-जोर से कविता को दोहराती हुई नजर आईं. सभी स्टूडेंट्स फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए दिखे. मनु गुलाटी ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, 'एक साथ अंग्रेजी सीखने की खुशी! माइकल लर्न्स टू रॉक का समडे समवे!' उन्होंने इस पोस्ट से साथ #LanguageClass #Music हैशटैग का इस्तेमाल किया. उनके इस वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा. इंग्लिश टीचर मनु गुलाटी इन दिनों बेहद ही पॉपुलर हो चुकी हैं. वह अपने बच्चों को बेहद रोचक तरीके से पढ़ाती हैं, जिसकी वजह से बच्चे भी खुशी-खुशी पढ़ना पसंद करते हैं.