Old Grandma In Indonesia Eaten Alive: इंडोनेशिया में रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. एक 22 फुट लंबे अजगर ने एक बुजुर्ग महिला को पूरा निगल लिया, और परेशान करने वाले फुटेज से पता चलता है कि कटे हुए सांप के भीतर उसके अवशेष पाए गए थे. पुलिस के मुताबिक, रविवार को जांबी क्षेत्र के एक बागान से 54 वर्षीय बुजुर्ग महिला जहरा रबर इकट्ठा करने गई थी, लेकिन जब जहरा घर नहीं आई तो उसकी तलाशी शुरू की गई. बेतारा जांबी पुलिस प्रमुख एकेपी हेराफा के मुताबिक, गायब होने पर उसके पति इलाके में तलाशी करने गए, लेकिन उन्हें सिर्फ अपनी पत्नी की सैंडल, जैकेट, हेडस्कार्फ़ और चाकू ही मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुजुर्ग महिला को अजगर ने निगला


अगले दिन वह एक खोज दल के साथ उसी स्थान पर गए और अधिकारियों के अनुसार वहां उन्होंने एक विशालकाय अजगर को देखा जिसके शरीर के बीच फूला हुआ नजर आया. उन्हें शक हुआ कि कहीं अजगर ने उनकी पत्नी को तो नहीं निकल लिया. जंगली फुटेज में दिखाया गया है कि एक वॉलेंटियर ने अगजर के सिर को नीचे की तरफ से पकड़ हुआ है. वहीं अन्य लोग अजगर के पीठ पर पीटना शुरू कर दिया ताकि वह शव को उगले, लेकिन जब सफलना नहीं मिली तो उन्होंने अगजर के पीठ को चीरकर खोला और दादी के शव को बाहर निकाला.


 



 


हैरान करने वाले क्लिप्स और तस्वीरें आए सामने


हैरान करने वाले वीडियो में ग्रामीणों को सावधानी से अजगर के बीच के हिस्से को ओपन करते दिखाया गया है. पता चलता है कि लापता दादी को अजगर ने निकल लिया था. स्थानीय तेर्जुन गजाह गांव के मुखिया एंटो ने बताया. 'हर कोई चकित था. यह पता चला कि हम जिस महिला की तलाश कर रहे थे वह सांप के पेट में थी.' एंटो ने अंदाजा लगाया कि सांप के द्वारा काटने, जकड़ने और निगलने से पहले उसका दम घोंटने में कम से कम दो घंटे लगे होंगे. एंटो ने दावा किया कि यह अजगर उस क्षेत्र का नहीं है, क्योंकि यहां पहले इतना लंबा अजगर नहीं देखा गया था.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर