JCB: दुल्हन को बुलडोजर से `उड़ाकर` विदा कराया, दूल्हे का स्वैग देखकर भौचक्के रह गए ससुराल वाले
Bulldozer Wedding: बहुत ही जोरदार तरीके से दूल्हे ने अपनी बारात का आगाज किया और जेसीबी पर बैठकर ऊपर लहराते हुए दुल्हन को विदा कराया. जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर ससुराल से घर लौटा तो वहां नवविवाहित जोड़े और बारातियों का जोरदार स्वागत किया गया. इसकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुए हैं.
Groom With JCB Taking Bride: दूल्हा और दुल्हन के वायरल होने वाले वीडियोज की कड़ी में एक और धमाकेदार वीडियो सामने आ चुका है. इस बार का वीडियो कुछ अलग है क्योंकि दूल्हे ने अपनी दुल्हन को ना तो कार में विदा कराया और ना ही किसी और वाहन से विदा कराया है. दूल्हे ने अपनी दुल्हन को बुलडोजर पर बैठाकर ससुराल से विदा कराया है. दूल्हे का स्वैग देखकर ना सिर्फ ससुराल वाले बल्कि उसकी शादी में आए मेहमान भी दंग रह गए.
बारातियों का हुजूम बुलडोजर के पीछे
दरअसल, यह घटना गुजरात के नवसारी जिले की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के कलियारी गांव में यह शादी हुई है. दूल्हे का नाम कयूर पटेल है और वह बगल के ही गांव में अपनी बारात लेकर पहुंचा था, इसके बाद वहां से बुलडोजर में बिठाकर दुल्हन को विदा कराकर वापस लौटा है. आगे-आगे बुलडोजर दूल्हा दुल्हन को लेकर आ रहा था और बारातियों का हुजूम बुलडोजर के पीछे चल रहा था. बाकी बाराती कार और अन्य गाड़ियों से आ रहे थे.
दूल्हे और दुल्हन का स्वागत
जैसे ही पूरी बारात ससुराल से घर पहुंची, दूल्हे के घर वालों ने पूरे गाजे-बाजे के साथ दूल्हे और दुल्हन का स्वागत किया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान उनके स्वागत में काफी भीड़ उमड़ी हुई है और बैंड बाजा बज रहा है. इससे पहले दूल्हा बुलडोजर से ही दुल्हन के घर भी गया था. और जब वहां पहुंचा तो दूल्हे का स्वैग देखने के लिए ससुराल में भी हुजूम लग गया था.
कहां से आया यह विचार?
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो कई लोगों ने शेयर किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हे ने बताया कि उसने यह आइडिया कहां से लिया कि दुल्हन को बुलडोजर से ही विदा कराना है. उसने कहा कि काफी समय पहले उसने सोशल मीडिया पर ही पंजाब की एक शादी का वीडियो देखा था, जिसमें दूल्हा और दुल्हन बुलडोजर से ही पहुंचे थे. इसके बाद उसने भी तय किया कि वह भी अपनी दुल्हन को ऐसे ही लाएगा.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं