Divorce Party: भारत में शादियों का सीजन अब हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन शादी के बाद का समय अक्सर चुपचाप बीत जाता है. जहां प्री-वेडिंग, बैचलर पार्टी और पोस्ट-वेडिंग फोटोग्राफी अब आम हो गई है, वहीं अब एक नया ट्रेंड सामने आ रहा है - डिवोर्स पार्टी. विदेशों में यह ट्रेंड पहले से था, लेकिन अब भारत में भी इसका असर देखा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: एक मछुआरे ने खोज निकाला सैकड़ों साल पुराना जमीन में गड़ा हुआ "मिनी टैबलेट"


शादी टूटने के बाद डिवोर्स पार्टी


हाल ही में हरियाणा के एक युवक मनजीत ने अपनी शादी टूटने के बाद डिवोर्स पार्टी आयोजित की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. मनजीत और कोमल की शादी 2020 में हुई थी, लेकिन उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल नहीं रहा और इस साल दोनों का तलाक हो गया. इस तलाक को चिह्नित करने के लिए मनजीत ने एक अलग तरह की पार्टी आयोजित की, जिसमें उनकी शादी का फोटो, शादी की तारीख और तलाक की तारीख का पोस्टर भी लगाया गया था.


 



 


इस पार्टी में कई तरह के केक भी थे, जिन्हें मनजीत ने अपनी आज़ादी का जश्न मनाते हुए काटा. इस अनोखी पार्टी में एक मैनीक्वीन भी रखी गई, जिसे मनजीत ने अपनी पूर्व पत्नी के रूप में पेश किया. वह मैनीक्वीन के साथ पोज़ देते हुए तस्वीरें खिंचवाते दिखे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.


क्या फिर से स्कूल जाने की है ख्वाहिश? ये कंपनी फिर से याद दिलाएगा आपका बचपन


सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन


इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आए. कुछ लोगों ने मनजीत की इस भावना को समझा और यह भी कहा कि कभी-कभी रिश्तों के बीच की खटास इतनी बढ़ जाती है कि लोग इस तरह के कदम उठाते हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि यह ट्रेंड बताता है कि कभी-कभी रिश्ते सही नहीं होते और दोनों पार्टनर्स के बीच तालमेल का अभाव होता है.मनजीत की डिवोर्स पार्टी ने यह साबित किया कि जहां भारत में शादियां बड़े धूमधाम से होती हैं, वहीं अब तलाक के बाद भी लोग अपने अनुभवों को इस तरह से मनाने के लिए तैयार हैं. यह नया ट्रेंड धीरे-धीरे भारतीय समाज में अपनी जगह बना सकता है.