Hospital Mistakenly Send Messages: ब्रिटेन के एक बड़े अस्पताल में हाल ही में ऐसी घटना घटी जो दुनिया भर में वायरल हो गई. यह घटना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी जिसमें सभी मरीजों की जान को सकते में डाल दिया था. लेकिन अगले ही पल जब मरीजों को सच्चाई पता चली तब उनकी जान में जान आई. यह सब तब हुआ जब मरीजों को एक गलत मैसेज मिल गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला निजी अस्पताल से जुड़ा हुआ
दरअसल यह घटना ब्रिटेन के एक शहर की है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला यहां के एक निजी अस्पताल से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में करीब आठ हजार मरीज भर्ती थे. इन मरीजों को अलग-अलग बीमारियां थी लेकिन क्रिसमस के दिन उनको एक ऐसा मैसेज आया जिसे पढ़कर वे चौंक गए. इस मैसेज में लिखा गया कि आप सबको फेफड़ों का कैंसर हो गया है और ये बहुत ही कठिन चरण में पहुंच गया है.


दूसरा मैसेज आया जिसमें माफी लिखी
इसके बाद फिर तो हड़कंप मच गया और जबरदस्त अफरातफरी मच गई. यह मैसेज मरीजों को मोबाइल में मिला था. इसके बाद मरीज पूछने लगे कि अब क्या होगा. मरीजों के परिजन आगे की व्यवस्था बनाने लगे तभी कुछ देर बाद दूसरा मैसेज आया जिसमें माफी लिखी हुई थी. इसमें बताया गया कि पहले वाला मैसेज गलती से सबके पास भेज दिया गया है.


क्रिसमस का मैसेज भेजा था लेकिन
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को क्रिसमस का मैसेज भेजा था लेकिन गलती से मरीजों को फेफड़ों के कैंसर का मैसेज भेज दिया. हालांकि थोड़ी ही देर बाद अस्पताल प्रशासन को अपनी गलती का अहसास हुआ और सभी मरीजों से माफी मांगी गई. बताया गया कि मैसेज अस्पताल के करीब आठ हजार मरीजों को भेजा गया.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं