नई दिल्‍ली: यदि आप मॉल में टहलते हुए बर्गर या फ्रेंच फ्राइज खा रहे हों और उसी दौरान कोई आपके हाथ से इन छीनकर चख ले तो आप क्‍या करेंगे? जी हां, कुछ ऐसा ही अमेरिका के कैलिफोर्निया में हो रहा है. यहां पर लड़की केट कुर्टिस कुछ ऐसा ही कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैलिफोर्निया की ग्‍लेनडेल गैलेरिया शॉपिंग मॉल में केट ने कुछ ऐसी ही अजीबोगरीब हरकतें की हैं. दरअसल वह इस्‍केलेटर पर खड़ी होकर अजनबी लोगों का इंतजार करती हैं. जब भी कोई खाने-पीने की चीजों के साथ इस्‍केलेटर से गुजरता है तो वह लपककर उसे खा लेती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह इस घटनाक्रम को वीडियो में कैद करती हैं और वीडियो-शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म TikTok पर इनको शेयर भी करती हैं.



इस तरह का एक वीडियो उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कहा कि कि मॉल में किस तरह फ्री में खाना मिलता है, उसको आप यहां से देख सकते हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया. फिर क्‍या था, देखते ही देखते वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  


जो वीडियो केट ने शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि कैसे वह इस्‍केलेटर के दूसरी तरफ से एक अजनबी युवा के फ्रेंच फ्राइज को निकाल लेती हैं. इसी तरह वह एक दूसरे के बर्गर से कुछ खाती हुई दिखती हैं. बेचारे दोनों अजनबी हक्‍के-बक्‍के से उनको देखते रह जाते हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जहां कुछ लोग इस पर हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में मजे ले रहे हैं वहीं कुछ लोग गंभीर आपत्ति जता रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि ये अंदाज देखकर मजा आया. वहीं दूसरे ने कहा कि अरे तो वह आप हैं जो दूसरे की प्‍लेट पर हाथ साफ कर रही हैं. मुझे लगता है कि आपने मेरे साथ भी ऐसा किया है