Divorce celebration: इस शहर में होने जा रही है ग्रैंड तलाक पार्टी, क्या आपको मिला इनविटेशन
Divorce Party: यूं तो अब तक आपने शादी समारोह के कार्ड ही देखे होंगे. लेकिन फिलहाल एक डिवोर्स पार्टी की चर्चा जोरों पर है. जहां शादी टूटने की खुशी अनोखे अंदाज में मनाई जाएगी. इसी पार्टी के कार्ड की तस्वीर वायरल हो रही है.
Bhopal Divorce Party: इंटरनेट की गलियों में तलाक (Divorce) से जुड़ी एक खबर वायरल हो रही है. तलाक की इस बात या चर्चा से पहले आपने अभी तक बर्थ-डे पार्टी (Birthday), मैरिज पार्टी (Marrige Party), प्रमोशन की पार्टी देखी, सुनी और अटेंड की होगी. लेकिन मध्य प्रदेश (MP) के भोपाल से एक ऐसी बात पर पार्टी देने की खबर आई है, जिसे जानकर लोग हैरान हो रहे हैं. दरअसल, यहां 18 सितंबर को होने जा रहा एक खास विवाह विच्छेद (Divorce) समारोह चर्चा का विषय बना हुआ है.
फार्म हाउस में ग्रैंड पार्टी
अगर कोई अपनी शादी (Marrige) के रिश्ते (Relation) से खुश नहीं है और अलग होना चाहता है, तो कानून उसे तलाक (Divorce ) के जरिए इसे समाप्त करने की इजाजत देता है. इसी कानूनी प्रकिया के पूरा होने के बाद खुद को हल्का और बेहतर महसूस कर रहे कुछ लोगों ने 18 सितंबर को सुबह 11 बजे रायसेन रोड के फ्लोरा फार्म एंड रिसोर्ट में 'विवाह विच्छेद समारोह' का आयोजन रखा है. इस आयोजन की खास बात ये भी है कि इस कार्यक्रम को एकदम असली विवाह समारोह की तरह रखा गया है.
भाई वेलफेयर सोसायटी भोपाल की पेशकश
विवाह विच्छेद समारोह अनोखा और देश में अपने तरह का पहला मामला है, जिसका आयोजन 'भाई वेलफेयर सोसायटी भोपाल' द्वारा कराया जा रहा है. इस संस्था के अध्यक्ष जकी अहमद है. इस आयोजन के पीछे का उद्देश्य लोगों को पुरानी जिंदगी से बाहर निकालकर नई जिंदगी में आगे बढ़ाना है.
डिवोर्स पार्टी में क्या होगा?
आयोजनकर्ताओं के मुताबिक डिवोर्स कार्यक्रम में विवाह की तरह ही जयमाला विसर्जन, बारात निर्गमन के साथ जेंट्स संगीत, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ और मानव सम्मान में कार्य करने हेतु सात प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में विवाह से परेशान 18 पुरुषों को डिवोर्स सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
ग्रैंड तलाक पार्टी के आयोजकों का कहना है कि ये समारोह इसलिए आयोजित किया जा रहा है ताकि तलाक की प्रक्रिया में जिन पुरुषों ने मानसिक प्रताड़ना झेली है, वे अपने जिंदगी की शुरुआत नए सिरे से कर सकें. हालांकि, कार्यक्रम में डिवोर्स लेनी वाली महिलाएं शामिल होंगी या नहीं इस बात की जानकारी नहीं दी गई है.
कार्ड में क्या लिखा है?
डिवोर्स पार्टी के इनविटेश में लिखा है कि दहेज प्रताड़ना सीआरपीसी 125 डीभी जीतने के बाद भाई वेलफेयर सोसायटी भोपाल के संरक्षण में देश का पहला विवाह विच्छेद समारोह. इसमें आप सादर आमंत्रित है. मामला चाहे जो भी हो लेकिन देखते ही देखते यह निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया में जबरदस्त हिट हो रहा है.
लोगों के अजब-गजब रिएक्शन
इस आयोजन के इनविटेश कार्ड को देखकर कुछ लोग इसे पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे आयोजन को गलत बता रहे हैं. डिवोर्स पार्टी की थीम पर नेटिजंस दो धड़ों में बंटे हैं. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने अपने परिवार या करीबी संबंधियों या दोस्तों को तलाक का दंश झेलते देखा है, उन्हें तलाक पार्टी से कोई दिक्कत नहीं है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शादी का टूटना दुखद होता है. जीवनसाथी से संबंध कितने ही खराब क्यों न हों, आपके पार्टनर ने भले ही आपको कितना प्रताड़ित करते हुए दिल दुखाया हो, फिर भी विवाह जैसे पवित्र रिश्ते के टूटने का जश्न मनाना सही नहीं है.