IIT Graduate: भारत में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में पढ़ाई करना किसी भी छात्र के लिए एक बड़ा सपना होता है और यह एक ऐसा उपलब्धि मानी जाती है, जिस पर लोग गर्व करते हैं. लेकिन जब एक IIT ग्रैजुएट ने अपनी सफलता को थोड़े अजीब अंदाज में जाहिर किया तो उन्हें सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. एक रेडिट ग्रुप में, जो अक्सर जेईई और नीट से जुड़ी मीम्स और पोस्ट्स शेयर करता है, एक यूजर ने ट्रैफिक में खड़ी एक कार की फोटो पोस्ट की. इस कार के दाएं हिस्से पर एक स्टिकर लगा हुआ था जिस पर लिखा, "आप एक IITian का पीछा कर रहे हैं, लेकिन कोई बात नहीं, हम इसकी आदत डाल चुके हैं."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: कैमिस्ट्री पढ़ाने का ये कैसा 'कैजुअल' तरीका, सिर नीचे-पैर ऊपर करके ये क्या सिखा रहे सर जी?


कार पर लगे 'IITian' स्टिकर ने किया विवाद


इस स्टिकर की फोटो शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. अधिकतर ने कार मालिक की इस हरकत को शर्मनाक बताया और IIT को अपनी 'पूरी पर्सनालिटी' बना लेने के आरोप लगाए. एक यूजर ने लिखा, "यह देखकर मुझे बहुत शर्म महसूस हुई." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "मुझे यह पढ़कर इतना 'क्रिंज' महसूस हुआ कि सोचने पर भी यह ख्याल आया कि किसी ने इसे अपनी कार पर बिना किसी झिझक के चिपकाया होगा." यूजर्स ने यह भी इंगित किया कि स्टिकर में जो घमंड दिखाया गया था, वह कार के प्रकार से मेल नहीं खाता था.


एक यूजर ने लिखा, "चाहे आप वैगनआर चला रहे हों, लेकिन ऐटिट्यूड लैंबॉर्गिनी के मालिक जैसा होना चाहिए." एक और रेडिट यूजर ने लिखा, "यह बहुत 'क्रिंज' है. सिर्फ लोग ही ऐसे फ्लेक्स करते हैं. जब हार्वर्ड के ग्रेजुएट्स खुद को पेश करते हैं, तो वे हावर्ड नहीं बताते, बल्कि कहते हैं, मैंने बोस्टन में एक स्कूल में पढ़ाई की थी."


 


Arre Saar
byu/Then_Macaroon_7780 inJEENEETards

 


यह भी पढ़ें: वीकेंड पार्टी करने वाले हो जाएं सावधान! डॉक्टर ने 23 साल के लड़के का दिखलाया 'सड़ता' लीवर


IIT के एक अन्य छात्र की प्रतिक्रिया


इस पोस्ट पर एक IIT ग्रैजुएट ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसे स्टिकर देखकर वह असहज महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, "मैंने सच में अब लोगों से यह नहीं बताने का फैसला किया है कि मैं कहां पढ़ाई करता हूं, क्योंकि ऐसे लोग होते हैं." एक और यूजर ने बताया, "IITians के लिए IIT को अपनी पूरी पर्सनालिटी बनाना नामुमकिन है. मेरे चाचा ने अपने बेटे के नाम के पास उसकी बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र पर IIT लिखा था."