Income Tax Slabs In Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार की तरफ से बजट 2023 पेश किया है. इसमें नया ऐलान करते हुए इनकम टैक्स में छूट का ऐलान कर दिया गया है. नए टैक्स रिजीम के तहत 7 लाख रुपये तक की इनकम पर रिबेट को बढ़ा दिया गया है. यानी इस कमाई तक किसी को टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर साल 1992 का इनकम टैक्स का स्लैब वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि तब कितनी कमाई पर टैक्स देना पड़ता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1992 के बजट में न्यू टैक्स स्लैब
दरअसल, इस तस्वीर को ट्विटर पर इंडियन हिस्ट्री पिक नामक हैंडल से पोस्ट की गई है. इसमें कैप्शन लिखा गया है कि 1992 के बजट में न्यू इनकम टैक्स स्लैब. 28000 हजार रुपए पर कोई टैक्स नहीं. 28001 हजार से 50000 रुपए पर 20 प्रतिशत टैक्स. 50001 से 100000 रुपए पर 30 प्रतिशत टैक्स और 1 लाख रुपए से ज्यादा की इनकम पर 40 फीसदी इनकम टैक्स. 


स्लैब को तीन हिस्सों में बांट दिया
यह तस्वीर उस समय की है जब साल 1992 में प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने टैक्स स्लैब को तीन हिस्सों में बांट दिया था. जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई इस पर लोग प्रतिक्रिया देने लगे. कई लोग इसकी तुलना आज के बजट से करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि तीस साल के अंदर ही जमीन आसमान का फर्क नजर आ रहा है. 


सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय 
इधर साल 2023 में वित्त मंत्री ने नए ऐलान के तहत 7 लाख रुपए तक की आय पर क‍िसी तरक का टैक्‍स नहीं लेने की बात कही है. 7 लाख से ज्‍यादा है तो आपको तीन लाख रुपए तक क‍िसी प्रकार का टैक्‍स नहीं देना होगा. तीन से छह लाख तक आपको 5 प्रत‍िशत और 6 से 9 लाख रुपए तक 10 प्रत‍िशत का टैक्‍स देना होगा. फिलहाल नए बजट के बीच साल 1992 की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.



 


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं