सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चली हैं तो `खटिया स्टाइल` में घर क्यों लौट रहे लोग? वीडियो देख माथा घूम जाए
Jugaad Viral Video: हाल ही में एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने ट्रेन में सोने के लिए एक अनोखा जुगाड़ किया है. जिसे देककर लोगों का माथा घूम गया.
Jugaad Viral Video: उत्तर भारत में छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में भारी संख्या में लोग अपने घरों की यात्रा करते हैं. इतना ही नहीं छठ का त्योहार बिहार में जोरदार तरीके से मनाया जाता है. बिहार के ज्यादातर लोग सालभर में इस त्योहार पर जरूर अपने घर जाते हैं. हालांकि इस त्योहार पर रेलवे के तरह से कई सारी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है फिर भी ट्रेनों में भीड़ काफी होती है. भीड़ को देखते हुए लोग बहुत सारे जुगाड़ खोजते हैं और उसी जुगाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढे़ं: 'मम्मी को पसंद नहीं...', कपड़े के शोरूम में लगा दिखा अजीबोगरीब नोटिस
भाई का जुगाड़ देख लोगों का घूम गया माथा
हाल ही में एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने ट्रेन में सोने के लिए एक अनोखा जुगाड़ किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स ने ट्रेन की सबसे ऊपर वाली दोनों सीटों के बीच में रस्सी बांधकर उसे खाट जैसा बना दिया है ताकि वह उस पर आराम से सो सके. इसे देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
वीडियो देख यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल इस इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @MANJULtoons नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "मंत्री जी ने 7000 रेले चलवा दी है और बर्थ की संख्या होनहार यात्रियों ने बढ़ा दी है, अब कहीं कोई समस्या नहीं है" वीडियो को अब तक 4 लाख 61 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है वहीं कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर भी किया. वीडियो देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "वाह, भारतीय जुगाड़, सर्वोपरि
रील मंत्री रील बनाएं, हम तो आशियाना बना लेंगे." एक अन्य यूजर ने लिखा, "हमारे देश के रेल यात्री तेजस्वी तो है ही लेकिन साथ में काफ़ी क्रिएटिव और जुझारू भी है" एक अन्य यूजर ने लिखा, "बेचारा क्या करे टिकट ही इतनी महंगी है." जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "देसी जुगाड़ हर जगह काम आता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, “आरामदायक लचीला तख्त.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "इसका पेटेंट हुआ कि नहीं? जल्दी करो नहीं तो चीनी लोग करा लेंगे."