फ्लाइट में गंदा बिहैवियर करने पर यात्री ने चुपके से बना लिया Video, अब जमकर पड़ रही डांट
Thailand Flight: इस फ्लाइट में यात्रा कर रहे अंकित कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दिखा रहे हैं कि कैसे यात्री फ्लाइट में खड़े होकर आपस में बात कर रहे हैं और खाना खा रहे हैं. उन्होंने बताया कि फ्लाइट के अंदर कुछ ऐसी बातें हो रही थीं जिन्हें वे सही नहीं मानते थे.
Indians On Thailand Flight: एक सोशल मीडिया यूजर ने थाईलैंड जा रहे फ्लाइट के दौरान भारतीय यात्रियों द्वारा की गई अनुशासनहीनता को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इस फ्लाइट में यात्रा कर रहे अंकित कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दिखा रहे हैं कि कैसे यात्री फ्लाइट में खड़े होकर आपस में बात कर रहे हैं और खाना खा रहे हैं. उन्होंने बताया कि फ्लाइट के अंदर कुछ ऐसी बातें हो रही थीं जिन्हें वे सही नहीं मानते थे.
वीडियो में अंकित कुमार ने फ्लाइट की केबिन का दौरा करते हुए दिखाया कि कई यात्री खड़े होकर गपशप कर रहे थे, जबकि विमान अभी भी हवा में था. वे कहते हैं, "ये भारतीयों का आदत है कि वे हर जगह अपनी बेइज्जती करते हैं. उन्होंने फ्लाइट को ट्रेन या बस बना दिया है. वे खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं, जबकि विमान अभी तक लैंड नहीं हुआ है, यह अभी भी हवा में है."
कर्मचारी की चेतावनियों के बावजूद यात्रियों का खड़ा होना
अंकित कुमार ने वीडियो में बताया कि फ्लाइट के केबिन क्रू ने बार-बार उन यात्रियों से अपने सीटों पर वापस जाने की अपील की, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया. इसके बावजूद लोग खड़े होकर आपस में बातें करते रहे और खाना खाते रहे. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और इसे अब तक 26,000 से ज्यादा लाइक्स और 1.6 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं.
वीडियो पर आई ढेर सारी प्रतिक्रियाएं
वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भारतीय यात्रियों के इस व्यवहार पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. एक यूजर ने लिखा, "फिर से साबित हुआ, पैसे से शिष्टता नहीं आती!" एक अन्य यूजर ने कहा, "भारतियों को पहले नागरिक शिष्टाचार सीखने की जरूरत है, फिर सामान्य लोगों के बीच जाएं. मैं भी भारतीय हूं, लेकिन मुझे पता है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं, लेकिन कुछ लोग तो अलग ही लेवल पर होते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भारत में ज्यादातर लोगों को शिष्टाचार का कोई ज्ञान नहीं है." कई अन्य यूजर्स ने भी भारतीय यात्रियों की इस तरह की हरकतों को लेकर अपनी असंतोष जताई.