Texas Influencer Ashley Grayson: टेक्सास की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एशले ग्रेसन को तीन लोगों की हत्या की साजिश रचने के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई है. इनमें एक बिजनेस कॉम्प्टीटर, एक महिला जो उसे सोशल मीडिया पर गाली देती थी और एक अन्य महिला शामिल थी, जिसे ग्रेसन ने खुद की तरह ही बिजनेस मॉडल बनाने के कारण दुश्मन मान लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिर क्यों करवाना चाहती थी मर्डर


अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, 35 साल की ग्रेसन सोशल मीडिया पर अपनी ऑनलाइन बिजनेस और कोर्सेस के जरिए मशहूर हुई थीं. इन कोर्सेस में वह दूसरों को उनके स्किल को मॉनेटाइज करने के तरीके सिखाती थीं. अमेरिकी अटॉर्नी रेगन फॉन्ड्रन ने 18 नवंबर को ऐलान किया कि ग्रेसन को हत्या के लिए साजिश रचने का दोषी ठहराया गया है.


साल 2022 का है मामला


प्रेस रिलीज के अनुसार, सितंबर 2022 में ग्रेसन ने एक मेम्फिस स्थित जोड़े से तीन लोगों की हत्या करने के लिए 20,000 डॉलर का भुगतान करने का प्रस्ताव रखा था. इनमें उसका पूर्व प्रेमी, एक महिला जो सोशल मीडिया पर उसे गालियां देती थी और एक मिसिसिपी की महिला शामिल थी, जिसे उसने अपने समान व्यवसाय के कारण दुश्मन मान लिया था. ग्रेसन को यह विश्वास था कि उस महिला ने सोशल मीडिया पर उसके काम को नीचा दिखाने के लिए नकली प्रोफाइल बनाई थी.


और भी पैसे देने को थी तैयार


अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस ने बताया कि ग्रेसन ने कहा था कि वह हर मर्डर के लिए कम से कम 20,000 डॉलर का भुगतान करेगी. एक रिकॉर्डेड वीडियो कॉल में, उसने मेम्फिस के कपल से कहा था कि उसे मिसिसिपी वाली महिला की हत्या जल्दी करनी है, और यदि यह हत्या एक हफ्ते के अंदर की जाती है तो वह अतिरिक्त 5,000 डॉलर देगी.


जज ने सुनाई 10 साल की सजा


कपल ने पुलिस कारों की एक तस्वीर दिखाकर यह झूठा दावा किया कि उन्होंने हत्या करने की कोशिश की थी. फिर उन्होंने ग्रेसन से आधी राशि मांगी और डलास में जाकर उससे मिलने के लिए यात्रा की. अंत में उन्हें अपनी हत्या की कोशिश के लिए 10,000 डॉलर का भुगतान किया गया. जुलाई 2023 में, पश्चिमी टेनेसी के एक ग्रांड जूरी ने ग्रेसन और उनके पति जोशुआ ग्रेइसन के खिलाफ "इंटरस्टेट फैसिलिटी का उपयोग कर हत्या की साजिश" का आरोप लगाया. इसके बाद, 31 अक्टूबर 2024 को अमेरिकी जिला न्यायालय के न्यायाधीश थॉमस एल. पार्कर ने ग्रेइसन को अधिकतम 10 साल की सजा सुनाई.