Viral Video: खतरनाक Python Snake ने Zoo Keeper पर किया हमला, पल भर में जा सकती थी जान
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक खतरनाक सांप (Python Snake) जाने-माने `रेप्टाइल ज़ू कीपर` (Reptile Zoo Keeper) जे ब्रूअर (Jay Brewer) पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर सांप, बंदर, कुत्ते, बिल्ली, हाथी आदि के वीडियो बहुत जल्दी वायरल (Viral Video) हो जाते हैं. दुनियाभर में सांप (Snake) की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. कुछ सांप शांत होते हैं तो कुछ बेहद खतरनाक. कैलिफोर्निया (California) स्थित 'द रेप्टाइल ज़ू' (The Reptile Zoo) के संरक्षक जे ब्रूअर (Jay Brewer) सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर अक्सर सांपों के वीडियो (Snake Video) शेयर करते हैं. हाल ही में उनके एक वीडियो ने लोगों को डरा दिया.
खतरनाक सांप ने शख्स पर किया हमला
जे ब्रूअर (Jay Brewer) सांपों समेत कई रेप्टाइल (Reptile) जीवों की रखवाली करते हैं. वे सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी लोकप्रिय हैं. सांपों के साथ उठना-बैठना, खेलना-खाना उनकी दिनचर्या का अहम हिस्सा है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे देखकर कई लोग सहम गए. दरअसल, इस वीडियो में एक सुस्त से नजर आने वाले सांप (Python Snake) ने रेप्टाइल ज़ू कीपर (Reptile Zoo Keeper) जे पर हमला बोल दिया था.
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि कैसे मात्र 1 सेकेंड की फुर्ती में उन्होंने खुद को इस हमले से बचा लिया.
सुस्त सांप की चुस्ती ने सभी को खूब डराया
इस वीडियो में साफ तौर पर जाहिर है कि एक सांप अपने बॉक्स में आराम कर रहा है. तभी जे ब्रूअर उसे छेड़ते हैं और सुस्त सा दिखने वाला वह सांप चुस्ती से उनकी तरफ झपट्टा मार देता है. सांप के बेहद तेजी से अपनी तरफ टूट पड़ने के बावजूद जे ब्रूअर के अनुभव ने उन्हें उसका शिकार बनने से बचा लिया. बाद में उन्होंने बताया कि वह काफी खतरनाक पाइथन (Python Snake) था, जिसके हमले से उनकी जान भी जा सकती थी. यह नजारा देख सभी लोग काफी डर गए.
यह भी पढ़ें- OK तो सब बोलते हैं, पर क्या इसका फुल फॉर्म जानते हैं? जानिए ये रोचक फैक्ट्स
सांप की पिक्चर अभी बाकी है...
जे ब्रूअर (Jay Brewer) ने इस क्लिप को इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर करते हुए लिखा कि यह अनुभव काफी क्रेजी था. अभी उन्होंने इस हमले की सिर्फ एक झलक दिखाई है, इसका पूरा वीडियो वे इंस्टाग्राम के वीडियो फीचर यानी आईजीटीवी (IGTV) पर पोस्ट करेंगे. इस वीडियो को अब तक 67,942 यूजर्स लाइक कर चुके हैं.