Israeli Speaking Bhojpuri: दुनिया के लगभग हर देश में आपको भारतीय मिल जाएंगे और हम भारतीयों की सबसे खास बात यह होती है कि अपना असर उस जगह पर जरूर छोड़ते हैं. यदि बात हो बिहार के लोगों की तो वो किसी भी हाल में अपनी छाप विदेश में अपने अंदाज में छोड़ते हैं. देसी तरीके बात करते वक्त वह लोगों को सिखाना नहीं भूलते. भोजपुरी इतनी प्यारी भाषा है कि हर कोई उस अंदाज में बोलने की कोशिश करता है. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में देखने में मिला, जिसमें एक इजराइली शख्स गाड़ी में बैठकर बिहारी अंदाज में भोजपुरी बोलने की कोशिश करता है और साथ में एक भारतीय शख्स भी जो बिहार का रहने वाला मालूम पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: ठेके में घुसा चोर, लूट के बाद पार्टी के मूड में गटक डाली दे-दनादन दारू; अगले दिन हुआ ऐसा हाल


इजराइली शख्स ने बोली भोजपुरी


वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिहार का शख्स गाड़ी के को-पैसेंजर सीट पर बैठकर वीडियो शुरू करता है. वीडियो में एक इजराइली शख्स भी मौजूद होता है और भोजपुरी भाषा में बोलने लगता है. गाड़ी चलाते वक्त वह इजराइली शख्स कहता है- "का हो, का हाल-चाल बा हो? का हो मरदवा?" इसके बाद वह भोजपुरी गाने का कॉन्टेक्स्ट देते हुए फिर से बोलता है, "पलती कमर वेरी गुड." कुल 19 सेकेंड का यह वीडियो झट से इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस वीडियो को एक्स अकाउंट पर छपरा जिला नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया.


 



 


वीडियो पर आए कुछ ऐसे रिएक्शन


इजराइली शख्स का भोजपुरी बोलते हुए वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, तुरंत ही छा गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर कई सारे रिएक्शन आए. एक यूजर ने कहा, "बताइए इजराइल के लोग, कितनी बढ़िया भोजपुरी बोल रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनका वीडियो इसलिए वायरल हो रहा क्योंकि भोजपुरी बोली गई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इजराइल के लोग भोजपुरी में बोल रहे हैं, कितनी बढ़िया बात है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "हमारा देश सबसे महान, भारतीय कहीं भी रहे, अपनी छाप छोड़ने में पीछे नहीं छोड़ते. अब वो इजराइली का हो का हाल-चाल बा हो. कहा कभी नहीं भूलेगा."