Viral Video: अमेरिकी लड़की ने भारतीय लड़के से शादी की और अब उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. ओडिशा के युवक से शादी के बाद उसने भारतीय परिवार, संस्कृति और प्यार को अपनाने का अनुभव एक वीडियो में शेयर किया. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
Trending Photos
US woman marries Indian man: अमेरिकी महिला हन्ना ने ओडिया शख्स से शादी करने के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलावों को एक वीडियो के माध्यम से शेयर किया, जो वायरल हो गया है. हन्ना ने बताया कि भारत आने के बाद उनकी जिंदगी में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जैसे कि शाकाहारी बनना, भारतीय कपड़े पहनना, और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना. उन्होंने भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों को अपनाया और अपने बच्चों को भारतीय निजी स्कूल में दाखिला दिलाया. क्रिस्टन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है.
ये भी पढ़ें; इस राज्य में जन्मा देश का पहला 'जनरेशन बीटा' बेबी बॉय, लोग बोले- वेलकम इन द वर्ल्ड
शादी के बाद बताया जिंदगी का अनोखा अनुभव
हन्ना ने बताया कि भारतीय संस्कृति, खासकर ओडिशा की संस्कृति, बेहद खास है. यहां के त्योहारों में परिवार और समाज के साथ समय बिताना, पारंपरिक संगीत और नृत्य का आनंद लेना, और खास तरह के खाना बनाना उनके लिए नए और अद्भुत अनुभव थे. ओडिशा के पारंपरिक भोजन, जैसे पखाल भात, दालमा और छेना पोड़ा, को उन्होंने काफी पसंद किया.
महिना ने कहा "मैं एक ओडिया परिवार का हिस्सा हूं. जब भी हम साथ होते हैं, तो हम प्यार, हंसी, खाना और कहानियां साझा करते हैं." वीडियो में उनके ससुराल वालों द्वारा दिखाए गए अपनापन भी दर्शाया गया है. हन्ना का कहना है कि उन्होंने एक नई संस्कृति को अपनाते हुए खुद को बेहद खुश पाया. हालांकि महिला इस समय बेंगलुरु परिवार के साथ शिफ्ट हो गई है,
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर deepakandhannah नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "शादी करने के बाद मेरी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं. लेकिन उनके प्यारे परिवार का हिस्सा बनना बहुत बड़ी बात है. मुझे पता है कि हर बहू मेरे जैसे भाग्यशाली नहीं होती, लेकिन शायद कुछ माता-पिता हमें देखकर हमारे प्यार से प्रेरित होंगे," वायरल इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं वहीं, कई लोग इसे पसंद किए है. हन्ना के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. लोग उनकी कहानी और अनुभव को देखकर भावुक हो गए. किसी ने कहा, "प्यार वाकई सीमाओं से परे होता है," तो किसी ने उनकी सादगी और विनम्रता की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "आपकी कहानी मोटिवेशनल है."