Jija Saali Video: जब साली ने जीजा को देखकर किए ऐसे इशारे, देखने वालों के उड़े होश
Jija Saali Video: जीजा और साली का मजेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वरमाला के दौरान दोनों ही एक दूसरे से आंख मिचौली करते हुए दिखे. यह वीडियो फेसबुक पर खूब देखा जा रहा है.
शादी में अगर जीजा और साली के बीच नोंक-झोंक ना हो तो कुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है. शादी के दौरान कई बार ऐसे रस्म आते हैं, जहां जीजा-साली के बीच हंसी-मजाक देखे को जरूर मिलती है. जीजा जहां अपने मजाकिया बातों से रिझाने की कोशिश करता है तो वहीं साली अपनी बहन के साथ मिलकर खूब जवाब देती है. इतना ही नहीं, जूता चुराई रस्म के दौरान साली अपने जीजा से पैसों की भारी डिमांड करती है. सोशल मीडिया पर जीजा और साली का एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों मजेदार अंदाज में आंख मिचौली करते हुए नजर आए.
साली और जीजा के बीच हुई आंख मिचौली
जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के स्टेज पर वरमाला का रस्म हो रहा होता है. दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होते हैं. दुल्हन के साथ उनकी बहनें भी वहां मौजूद होती हैं. तभी उनमें से एक को अपने जीजू को इशारा करते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हनिया की तरफ वरमाला लेकर आगे बढ़ता है तो उसकी साली दुल्हन को अपनी ओर खींच लेती है. इसके बाद जैसे ही दूल्हा दोबारा बढ़ता है तो साली आंख मिचौली करने लग जाती है.
देखें Video-
इशारे-इशारे में हुए हुई बातें
साली अपने जीजू को देखते हुए कई तरह के एक्सप्रेशन देती है और इशारे-इशारे में कहती है कि आपको आसानी से वरमाला डालने नहीं दूंगा. उसके एक्सप्रेशन इतने अलग थे कि लोगों की निगाहें वहीं पर टिक गई. मुनिराज जीटी नाम के अकाउंट से फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर किया गया. इस वीडियो को 21 हजार लोगों ने लाइक किया. साली और जीजा के बीच आंख-मिचौली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Facebook Video) पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.