North Korea: किम जोंग उन की पत्नी के गले में दिखा रहस्यमयी नेकलेस, क्या है इसका मैसेज?
Ri Sol Ju: इस तस्वीर को जिसने भी देखा, देखता रह गया. वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान इस नेकलेस की तरफ गया और इसके बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी सामने आ गई. जब यह फोटो दुनिया के सामने आई तो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई. लेकिन कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इसके पीछे एक खास मैसेज जुड़ा हुआ है.
Kim Jong Un Wife Necklace: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके चर्चा में आने की वजह उनके द्वारा गले में पहना गया एक नेकलेस है जो रहस्यमयी भी है और काफी कुछ संकेत भी दे रहा है. बताया जा रहा है कि यह एक मिसाइल नेकलेस है जिसे उन्होंने पहन रखा था. इसके जरिए एक संदेश देने की कोशिश की गई है. यह उत्तर कोरिया के मिसाइल ताकत को लेकर चेतवानी सरीखा मैसेज है.
75वें सैन्य समारोह के दौरान
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैसे तो किम जोंग-उन की पत्नी री सोल-जू कभी कभी ही पब्लिक के सामने सिखाई देती हैं लेकिन वे जब भी आती हैं, चर्चा का विषय बन जाती हैं. इसी कड़ी में बीते बुधवार को उत्तर कोरिया के 75वें सैन्य समारोह के दौरान वे दिखाई दी हैं. वे अपने पति और बेटी के साथ शामिल हुईं और अपनी नेकलेस के जरिए दुनिया को चेता दिया.
परमाणु शक्ति को लेकर अनोखा मैसेज
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके गले में मिसाइल का नेकलेस दिख रहा है. ऐसा करके उन्होंने उत्तर कोरिया की परमाणु शक्ति को लेकर अनोखा मैसेज दिया है. कार्यक्रम में प्रमुख सैन्य परेड से पहले यह बैलिस्टिक मिसाइल के आकार का पेंडेंट उनके गले में दिखा. इसे पहनने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. कई तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं.
परमाणु हमला करने में सक्षम
एक मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र है कि इस नेकलेस उसका आकार उत्तर कोरिया की सबसे बड़ी अंतर-महाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासांग 17 ICBM की तरह है. बता दें कि यह एक मिसाइल है जिसके बारे में कहा जाता है कि ये अमेरिका समेत कई देशों में परमाणु हमला करने में सक्षम थी. भी ऐसा माना जाता है कि इस मिसाइल का निर्माण ही अमेरिका के लिए किया गया था.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं