King Cobra Found On Bike: गाड़ियों में छिपे सांपों का मिलना अब आम बात हो गई है. बुंदेलखंड से बाइक में मिले किंग कोबरा (King Cobra) की दिल दहला देने वाली तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं और लोग इसे देखकर डर गए हैं. सांप के मालिक ने डंडे की मदद से बाइक से सांप को निकालने की कोशिश की, लेकिन सांप अपनी जिद पर अड़ा रहा और जाने से इनकार करते हुए बाइक के हैंडल से उलझ गया. यह घटना बुंदेलखंड के सागर जिले से सामने आई है, जहां एक व्यक्ति शांति से अपनी बाइक चला रहा था, तभी अचानक उसे वाहन से तेज हिसिंग की आवाज सुनाई दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

King Cobra के निकलने पर मचा बवाल


बाइक पर बैठा शख्स आवाज सुनने के बाद वह डर गया और तुरंत अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर एक तरफ खड़ा हो गया. इसके बाद कोबरा बाइक से रेंगते हुए बाहर आया और अटैक मोड में अपना फन फैलाकर खड़ा हो गया. बाइक पर कोबरा को देखकर राहगीर सहम गए और कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुक गया. जब बाइक मालिक खुद कोबरा को बाहर निकालने में नाकाम रहा तो उसने बुंदेलखंड के मशहूर सांप पकड़ने वाले अकील बाबा को इसकी जानकारी दी. अकील जैसे ही मौके पर पहुंचा उसने कुछ ही मिनटों में कोबरा को बाहर निकाल लिया और अपने काबू में कर लिया.


खेतों से निकलकर आया कोबरा और फिर


स्नैक कैचर अकील ने कोबरा को पकड़ लिया, उसे एक डिब्बे में डाल दिया और अपने साथ ले गया. इसके बाद अकील ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, सागर जिला अस्पताल से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित कई खेतों में से एक में सांप रेंगते हुए बाइक में आया. जब लोगों ने काले कोबरा को फन फैलाकर बाइक पर खड़ा देखा तो उन्होंने अपने रास्ते में आगे बढ़ना मुनासिब नहीं समझा और सांप पकड़ने वाले के सकुशल बचाव का इंतजार करने लगे.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे