Knowledge News: ऐसा कौन सा फल है जिसे ट्रेन में नहीं ले जा सकते? पता है फिर भी नहीं बता पाओगे
Knowledge News: आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा फल है जिसे हम ट्रेन में नहीं ले जा सकते. अगर आपको लग रहा है कि सेब, संतरा, अंगूर जैसे फल की ट्रेन में मनाही है तो ऐसा नहीं है. जो चीजें ज्वलंतशील होती हैं उसे मना किया जाता है, जैसे कि कोई गैस या फिर तेल-पेट्रोल टाइप की चीजें.
Knowledge News: जब भी आप कहीं पर सफर करने के लिए तैयार होते हैं तो सबसे पहले उन चीजों को अवायड करते हैं, जिसे आप नहीं ले जा सकते. खाने-पीने के सामान से लेकर उन सभी चीजों को ध्यान में रखते हैं कि कहीं कुछ खराब न हो जाए. कुछ लोग अचार ले जाने से कतराते हैं तो कुछ ऐसे हैं जो भारी समान से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन आज हम आपको एक चीज बताते हैं जिसे ट्रेन में ले जाने पर बैन है. यह एक फल है और इसके पीछे भी एक वजह है.
यह भी पढ़ें: इतना छोटा गांव कि यहां पर रहता है सिर्फ एक ही इंसान, कौन सी है जगह?
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा फल है जिसे हम ट्रेन में नहीं ले जा सकते. अगर आपको लग रहा है कि सेब, संतरा, अंगूर जैसे फल की ट्रेन में मनाही है तो ऐसा नहीं है. जो चीजें ज्वलंतशील होती हैं उसे मना किया जाता है, जैसे कि कोई गैस या फिर तेल-पेट्रोल टाइप की चीजें.
फिलहाल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन में जाने-अनजाने में लोग कायदे नियम का पालन नहीं करते. आपको हम ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना हो.
यह भी पढ़ें: काश! हमारी क्लास में भी ऐसी झक्कास टीचर होतीं, Video देखते ही ऐसा बोलने लगेंगे आप
ट्रेन में पालतू जानवर तक की भी ले जाने की मनाही होती है. अभी तक आप सोच रहे होंगे ना कि आखिर कौन सा फल है, जिसे हम अभी तक आपको बताए नहीं. चलिए इस बात का खुलासा कर ही देते हैं. रेल नियमों के आधार पर एक फल है जिसे नहीं ले जा सकते उसका नाम है सूखा नारियल. रेल यात्रा के दौरान आप इसे बिल्कुल भी साथ नहीं ले जा सकते, क्योंकि यह ज्वलंतशील फल में आता है. हालांकि, कुछ लोग इसे छीलकर ले जाते हैं लेकिन यह अलाउड नहीं है. सूखे नारियल में तेल की मात्रा ज्यादा होने की वजह से इस पर बैन लगाया गया है, इसमें जल्द आग लग सकती है.