Knowledge Story: पानी (Water) देखते ही उसमें कंकड़ फेंकना या सिक्‍के फेंकना आम बात है. लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि पानी में फेंका गया छोटा सा कंकड़ भी सतह पर पल भर के लिए ठहर नहीं पाता और डूब जाता है. जबकि गिलास में डली आइस क्‍यूब्‍स (Ice Cubs) से लेकर दुनिया के ठंडे इलाकों में नदी-समुद्रों की सतह पर टनों वजनी बर्फ (Heavy Ice) आसानी से तैरती रहती है. इसके पीछे एक खास कारण है, जो बर्फ को पानी में डूबने नहीं देता है. 


डूबने-तैरने के पीछे ये है वजह 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोई भी चीज पानी में तैरेगी या डूबेगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस चीज का घनत्‍व कितना है. यह नियम आर्किमिडिज के सिद्धांत पर काम करता है. यदि वस्‍तु की डेंसिटी उसके द्वारा घेरे जाने वाले क्षेत्रफल की तुलना में ज्‍यादा है तो वह डूब जाएगी. वहीं कम है तो तैरती रहेगी. ठोस चीजों का घनत्‍व (Density) ज्‍यादा होता है, इस कारण उनका वजन भी ज्‍यादा होता है. लिहाजा पानी में डालते ही वे डूब जाती हैं. 


यह भी पढ़ें: Knowledge Story: एक महीने तक मीठा न खाएं तो हो जाता है ऐसा हाल, छोड़ने से पहले जान लें जरूरी बात


बर्फ से ज्‍यादा घनत्‍व है पानी का 


इस मामले में बर्फ की बात करें तो पानी का घनत्‍व बर्फ से ज्‍यादा होता है इसलिए वजनी से वजनी बर्फ भी पानी की सतह पर आसानी से तैरती रहती है. बर्फ का घनत्‍व पानी की तुलना में 9 फीसदी कम होता है.