बिना टिकट महिला ने हड़पी किसी और की सीट; बौखलाया यात्री निकला रेलवे कर्मचारी.. मचा बवाल
Viral Video: वायरल वीडियो में महिला ने किसी दूसरे की सीट कब्जा ली. बौखलाए यात्रियों के कहने पर महिला उल्टा उनसे ही बदसलूकी करने लगी. जब यात्री महिला से सीट से उठने के लिए कहता है तो वो साफ इनकार कर देती है.
Indian Railway: भारतीय रेलवे से हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं. कुछ टिकट के साथ तो कुछ बिना टिकट के साथ. हालांकि, रेलवे प्रशासन ने इसके लिए कई नियम कानून निकाले हैं, लेकिन तब भी कुछ ऐसे लोग उन नियमों को न मानकर अपने मन की करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला बिना टिकट लिए, किसी और की सीट पर बैठी है. जब यात्री महिला से सीट से उठने के लिए कहता है तो वो साफ इनकार कर देती है. यात्री समझाता है ये उसकी सीट है, रात का वक्त है उसे आराम करना है. इसके बावजूद महिला उसकी बातों को अनदेखा कर देती है.
वीडियो में महिला उस यात्री से बदसलूकी की. तभी आस-पास के बाकी यात्रियों ने महिला को समझाया, लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी. महिला ने कहा- "आप टीटी को बुलाओ...जब वे आ जाएंगे तब देखूंगी. तब तक मैं यहां से नहीं हटूंगी. टीटी ही टिकट के बारे में बताएगा. मैं किसी की नहीं सुनने वाली. मैं यहीं बैठूंगी. जिससे बात करनी है आपको, आप कर लो जाके. चाहे शिकायत करो, मैं नहीं उठने वाली."
महिला की सारी हरकतें कैमरे में रिकॉर्ड..
उस यात्री के पास टिकट था. उसने महिला की सारी हरकतें कैमरे में रिकॉर्ड कर ली. जब महिला ने कहा, मैं रेलवे में काम करती हूं. तभी उसी भीड़ में एक आदमी भी रेलवे का निकला. उसने महिला से उसका डिपार्टमेंट पूछा. जिसको वो बता न सकी और बार बार बस एक ही बात रटती रही मैं यहां से नहीं हटूंगी. बौखलाए यात्रियों ने कहा- "Women Card खेलने से कुछ नहीं होगा. अगर तुम नहीं हटी, तो सीधा रेलवे पुलिस को बुलाएंगे."
रेलवे की इस पर प्रतिक्रिया आई..
यात्री ने घटना के दौरान वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें एक यूजर ने लिखा- "ऐसे यात्रियों के साथ सफर करना नर्क है." वीडियो वायरल होते ही रेलवे की इस पर प्रतिक्रिया आई है. रेलवे ने घटना स्थल की सारी जानकारी यात्री से मांगी और महिला पर एक्शन लेने का विश्वास दिलाया है.