Tenant In Bengaluru: बेंगलुरु को भारत का सिलिकॉन वैली कहा जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि यहां रहना काफी महंगा और कठिन है. इसकी एक और बानगी हाल ही में तब देखने को मिली जब एक युवा इंटरप्रेन्योर ने अपना ऐसा अनुभव शेयर किया जिसमें वह बेंगलुरु में किराए पर मकान खोजने गया हुआ था. इस दौरान उसका पाला ऐसे मकानमालिक से पड़ गया जिसने ना सिर्फ स्टार्टअप और नौकरी के बारे में पूछा बल्कि उस लड़के की पत्नी के बारे में पूछ लिया. यहां तक कि दोनों के लिंक्डइन अकाउंट को भी स्टॉक किया और पत्नी के अकाउंट से जुड़े कुछ सवाल भी दाग दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मकान देने से पहले इंटरव्यू
असल में नीरज मेंटा नाम के शख्स ने अपना पूरा अनुभव ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि मैंने हाल ही में बेंगलुरु में घर की तलाश शुरू की और एक मकानमालिक हां कहने से पहले मेरा इंटरव्यू लेना चाहता था. मेरा इंटरव्यू अधिक लंबा और अधिक कठिन था. हुआ यह कि उसने बताया कि इंटरव्यू से पहले हमें ब्रोकर के माध्यम से मेरी पत्नी और मेरे लिंक्डइन प्रोफाइल के साथ हमारे बैकग्राउंड के बारे में भी कुछ डेटा भेजना था. यह एक लंबी लिस्ट थी. फिर एक बार जब हम शॉर्टलिस्ट हो गए तो ब्रोकर के माध्यम से इंटरव्यू देने पहुंच गए.


पत्नी के बारे में पूछे अटपटे सवाल
नीरज ने आगे बताया कि मकानमालिक ने इंटरव्यू में मुझसे मेरे बैकग्राउंड, परिवार आदि के बारे में विस्तृत प्रश्न पूछे, फिर मेरे स्टार्टअप की ओर बढ़ गए. उन्होंने मुझसे बिजनेस मॉडल, बर्न रेट, निवेशकों आदि के बारे में सवाल पूछे. असल में वे सुनिश्चित करना चाहते थे कि मकान लेने के बाद क्या ये किराया दे सकते हैं. मैंने कहा कि मेरी पत्नी किराया चुकाती है और फिर वह उसके लिंक्डइन प्रोफाइल पर चला गया. जो हाल ही में अपडेट नहीं था. उसने पूछ लिया कि ऐसा क्यों है.


इंटरव्यू काफी लंबा रहा
इतना ही नहीं वे यही नहीं रुके इसके बाद उन्होंने मुझे सलाह दी कि बिजनेस चलाने में कैसे सावधानी बरतें और एक अच्छा संचालन मॉडल सुनिश्चित करें. हालांकि नीरज ने यह बात अपने ट्वीट में जरूर कही कि मकानमालिक का इरादा नेक था और उन्होंने सही बातें कहीं, लेकिन आश्चर्य इस बात था कि उन दोनों बातचीत बहुत देर तक चली और इंटरव्यू काफी लंबा रहा.