Leh Ladakh Trip: लद्दाख घूमने का है प्लान तो जानें ये बात, नहीं तो इस कपल की तरह भरना पड़ सकता है 50000 का जुर्माना
Viral News: कई बार किसी अन्य शहर में घूमने जाते वक्त हमें वहां के नियम-कानून पता नहीं होते. जिसके चलते हम बड़ी गलती कर देते हैं और इसके लिए फिर हमें जुर्माना भरना पड़ जाता है, जैसे इस कपल को भरना पड़ गया.
Leh Ladakh Tour Package: इस फोटो को देखकर आपको ऐसा लग रहा होगा कि ये टोयोटा फॉर्च्यूनर रेत में फंस गई है, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, इस कार को लेह के उस एरिया में ले जाया गया जहां पर गाड़ी चलाना मना है. हुआ कुछ यूं कि लेह-लद्दाख घूमने आए एक कपल इस फॉर्च्यूनर को नुब्रा घाटी के हुंदर में रेत के टीलों पर चला रहा थे. ये लेह का वो एरिया है जो काफी पॉपुलर है और साथ ही इसे ठंडा रेगिस्तान भी कहा जाता है. इसलिए ये क्षेत्र प्रतिबंधित है. लेकिन फिर इन कपल ने यहां कार चलाई. जिसके चलते पुलिस ने इस कपल पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये का तगड़ा जुर्माना लगाया.
लेह पुलिस ने शेयर की फोटो
दरअसल, लेह पुलिस ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट District Police Leh पर फॉर्च्यूनर की दो फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ''एक पर्यटक गाड़ी को नुब्रा के हुंदर में रेत के टीलों पर चला रहा था. जो निर्देश का उल्लंघन है, क्योंकि यहां कार चलाना मना है. इस वजह से इस कपल पर कानून के अनुसार मामला दर्ज किया गया और 50,000 रुपये जुर्माना भी लगाया गया." इस फोटो को शेयर करते हुए पुलिस ने लेह पर्यटकों से अनुरोध किया कि वे रेत के टीलों पर गाड़ी न चलाएं क्योंकि इससे प्राकृतिक परिदृश्य को नुकसान पहुंचता है.
जयपुर का रहने वाला है कपल
बता दें कि यह कपल जयपुर के रहने वाला है. पुलिस द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने पुलिस द्वारा लगाए जुर्माने को सही बताया है. बता दें कि नुब्रा घाटी लेह के उत्तर में कुछ घंटे की दूरी पर है. यहीं पर श्योक और सियाचिन नदियां मिलती है. यह घाटी लद्दाख को काराकोरम पर्वतमाला और सियाचिन ग्लेशियर से अलग करती है.
यह भी पढ़ें- क्या है ट्रेन के डिब्बे पर लिखे नंबरों का राज? जानकर होगी हैरानी
यह भी पढ़ें- Viral News: यहां रात को बिना नहाए बिस्तर पर सोना माना जाता है गैरकानूनी, जानिए कौन सी है ऐसी अजीबोगरीब जगह