Viral Video: आप मेरी फेवरेट टीचर हो..होमवर्क से बचने के लिए क्यूट से बच्चे ने किया ऐसा उपाय!
School Teacher: इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसकी स्माइल देख कर लोग लोटपोट हो गए और कहने लगे कि वाकई में यह बच्चा मजेदार है, इसको माफ कर देना चाहिए. हालांकि इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
Little Cute Child Smile: सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के कई मजेदार वीडियो वायरल हो जाते हैं. कई बार वे स्कूल में अपनी फनी हरकतों के चलते चर्चित होते हैं, तो कई बार घर पर अपने मम्मी पापा को परेशान करते हुए वायरल हो जाते हैं. लेकिन हाल ही में एक छोटा सा बच्चा वायरल हुआ जो अपनी टीचर की तारीफ कर रहा था.
दरअसल, इस वीडियो को टि्वटर पर सुनील नामक एक यूजर में शेयर किया है. यह वीडियो कुछ पुराना है लेकिन हाल ही में एक बार फिर से जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसको खूब शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो का कैप्शन दिया गया है कि जब आप होमवर्क ना करके आएं और आपको बहाना बनाना पड़े तो यही होता है.
इस वीडियो में दिख रहा है कि छोटा सा बच्चा अपनी टीचर की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. वह कह रहा है कि आप बहुत अच्छी साड़ी पहन कर आई हैं और आप मेरी फेवरेट टीचर हैं. बच्चे की स्माइल देख कर हर कोई इस बच्चे की तारीफ कर रहा है. वीडियो में यह भी दिख रहा है यह बच्चा क्लास रूम में बैठा हुआ है.
बच्चे के पीछे कई सारे अन्य बच्चे भी बैठे हुए हैं और शायद क्लास की तैयारी कर रहे हैं. वीडियो को देखकर यह भी लग रहा है कि इस वीडियो को उस टीचर नहीं कैमरे में कैद किया है, क्योंकि उनकी भी आवाज पीछे से आ रही है. यह वीडियो जैसे ही पोस्ट किया गया जमकर वायरल हो गया है.
(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)