छोटी बच्ची ने स्टेज पर जाकर तोतली आवाज में गाया ऐसा गाना, सुनकर दंग रह गई सिंगर; देखें Video
Pasoori Song In Cute Voice: एक ब्लॉगर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में सिंगर स्टेज पर एक बच्ची को लेकर आती है और अपने माइक पर पसूरी सॉन्ग की शुरुआती लिरिक्स बोलती है. इसके बाद उसने माइक छोटी बच्ची की तरफ किया तो उसने आगे की लिरिक्स गा दी.
Pasoori Viral Video: ओडिशा में एक सिंगिंग प्रोग्राम के दौरान सिंगर आस्था गिल (Aastha Gill) के साथ 'पसूरी' (Pasoori) गाने की कोशिश कर रही एक बच्ची के वीडियो ने लोगों को वाह-वाह कहने पर मजबूर कर दिया. एक ब्लॉगर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में सिंगर स्टेज पर एक बच्ची को लेकर आती है और अपने माइक पर पसूरी सॉन्ग की शुरुआती लिरिक्स बोलती है. इसके बाद उसने माइक छोटी बच्ची की तरफ किया तो उसने आगे की लिरिक्स गा दी. जैसे ही उस बच्ची ने आगे की लिरिक्स गुनगुनाई तो न सिर्फ सिंगर बल्कि सामने मौजूद लोग भी हैरान रह गए और चिल्लाकर प्रोत्साहित करने लगे.
आस्था गिल ने छोटी बच्ची संग गाया सॉन्ग
छोटी बच्ची के वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया. कंटेंट क्रिएटर और इंस्टाग्राम यूजर सुजीत कुमार साहू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अमेजिंग @aasthagill (आस्था गिल) के साथ एक अद्भुत प्यारी छोटी बच्ची.' क्लिप की शुरुआत में छोटी बच्ची को स्टेज पर आते हुए और सिंगर को उसके सामने घुटने पर बैठते हुए देखा जा सकता है. दोनों एक साथ सॉन्ग गाना शुरू कर देते हैं. गाने के बोल बोलने और गाने के लिए बच्चे के प्रयास को देखकर आपके आंखों में आंसू और स्माइल दोनों एक साथ आ जाएंगी. वीडियो को देखने के बाद कई लोग इमोशनल भी हो गए.
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल
वीडियो को 21 नवंबर को पोस्ट किया गया था. वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसे 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और ढेरों कमेंट्स मिले हैं. कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया Aww और Cute में दी. वीडियो का जवाब देते हुए आस्था गिल (Aastha Gill) ने दिल वाले इमोजी के साथ शेयर किया. उन्होंने ओरिजनल पोस्ट पर लिखा, 'कृपया उसे बताएं कि मैं उससे बेहद प्यार करती हूं.' सिंगर के जवाब में यूजर ने लिखा, 'हां मैडम! आप इतने प्यारे और इतने ऊर्जावान हैं. आप सच में कमाल हो. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं