Live कैमरे पर 7 बोतल शराब पी गया सोशल मीडिया स्टार, फिर देखिए कैसे जान से हाथ धो बैठा!
Alcohol On Camera: चीन के इस सोशल मीडिया स्टार ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना आखिरी लाइवस्ट्रीम किया था. यह शख्स अक्सर चीन की एक खास शराब पीता रहता था. इस बार इसने लाइव के दौरान ही शराब पी लिया. उसने एक दो बोतल नहीं बल्कि सात बोतल शराब पी ली और आखिर में उसकी मौत हो गई.
Chinese Social Media Influencer: सोशल मीडिया स्टार कई बार वायरल होने के लिए अजीबोगरीब तरह के वीडियो बनाते रहते हैं. वे अक्सर अपनी जान को जोखिम में डालकर भी वीडियो बना देते हैं. इसी कड़ी में चीन के एक सोशल मीडिया स्टार की हाल ही में मौत हो गई. उसने दिखाने के चक्कर में लाइव कैमरे पर 7 बोतल शराब पी डाली. इसके बाद उसकी हालत खराब होनी शुरू हुई और अंत तक सही नहीं हुई. दस घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई है.
दरअसल, चाइनीज सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस 34 साल के सोशल एनफ्लुएंसर को लाइव कैमरे पर शराब पीने का शौक था. वह कई बार ऐसा कर चुका था. लेकिन हाल ही में उसने काफी हैरान कर देने वाला था क्योंकि इस खतरनाक काम के बाद उसकी जान ही चली गई. उसने टिकटॉक के चाइनीज वर्जन पर कैमरे को लाइव किया और शराब पीना शुरू कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उसने सिर्फ और सिर्फ दिखाने के लिए ऐसा किया है. यह शख्स अक्सर चीन की एक खास शराब का सेवन किया करता था. इस शराब में साठ प्रतिशत एल्कोहॉल मिलाया जाता है. लेकिन इस बार उसने एक दो नहीं पूरे सात गिलास शराब का सेवन कर लिया. इसकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें दिख रहा है कि वह कैमरे पर ऐसा करता दिख रहा है. उसके सामने शराब की बोतलें दिख रही हैं और वह उन्हें पी रहा है. उसने शराब पीते हुए अपने वीडियो बनाया.
रिपोर्ट के मुताबिक उसने ऐसा कर तो लिया लेकिन सिर्फ दस घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई. यह भी बताया गया कि उसकी लाइवस्ट्रीमिंग इसी मंगलवार को देर रात तक चली. और इसके बाद बुधवार की दोपहर उसके परिवार को शख्स मरा हुआ मिला. हालांकि उन्होंने फटाफट उसे एमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान जा चुकी थी.