Viral Video: सोशल मीडिया पर कब और क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव है तो आप कई सारे वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस दिनों एक जुगाड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने चप्पल चोरी होने से बचाने के लिए एक अनोखी तरकीब बताई है. यह वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए और इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: जंगली हाथी ने फुटबॉल के साथ किया ऐसा कारनामा जिसे देखकर लोग बोलें- क्या किक...


भाई साहब का गजब का  जुगाड़ है


इस वीडियो में, शख्स ने बताया कि जब भी आप किसी सार्वजनिक स्थान पर जाते हैं, जैसे मंदिर या किसी अन्य जगह जहां चप्पल उतारनी पड़ती है, तो अपनी चप्पल को एक साथ न रखें. इसके बजाय, एक चप्पल को एक कोने में और दूसरी चप्पल को दूसरे कोने में रखें. इस तरह, चोर को दोनों चप्पलें एक साथ नहीं मिलेंगी और आपकी चप्पल चोरी होने से बच जाएंगी. इस तरह की जुगाड़ तरकीबें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं और लोग इन्हें देखकर हंसते हैं और कभी-कभी अपनाते भी हैं. क्या आपने कभी ऐसी कोई तरकीब अपनाई है?


 



वीडियो देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं


जुगाड़ का वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rana_ka_rayta नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा, 'चप्पल सुरक्षित'. इस वीडियो को अब तक 8.5 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं. 4 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया. इस तरकीब को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे मजेदार और उपयोगी मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे व्यर्थ मानते हैं. एक यूजर ने लिखा, “एक साथ होती तो भी कोई नहीं लेता ये चप्पल.” वहीं, दूसरे ने लिखा, "चलो अब दोनों तरफ ढूंढ के चुरा लेंगे." एक अन्य यूजर ने लिखा, "चलो अब दोनों तरफ ढूंढ के चुरा लेंगे". एक अन्य यूजर ने लिखा, "इससे अच्छी वो पहनकर आया होगा चुराने."