Millionaire husband: वीडियो बनाते हुए एक महिला बताती है कि उनके करोड़पति हस्बैंड ने उनके ऊपर कई स्ट्रिक्ट रूल्स लगाएं हैं. हालांकि शुरुआत के नियम कुछ मजेदार थे जो आपको भी शायद पसंद आए. लेकिन आखिरी वाला नियम आपको हैरान कर देगा.
Trending Photos
Millionaire husband: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी नाच-गाने का तो कभी लड़ाई-झगड़े का वीडियो वायरल होता रहता है. लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है. सौदी वीडियो शेयर करती हुई बातती है कि उनके करोड़पति हस्बैंड ने उनके ऊपर कई स्ट्रिक्ट रूल्स लगाएं हैं. हालांकि ये वीडियो दुबई का बताया जा रहा है.
दुबई में रहने वाली सौदी अल नादक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने करोड़पति पति जमाल के सख्त नियमों के बारे में बताया, जिससे काफी चर्चा हो रही है. सौदी ने बताया कि उनके पति ने उन्हें किसी भी पुरुष से दोस्ती करने से मना किया है. इसके अलावा, उनके पति के कई और भी सख्त नियम हैं जिन्हें उन्हें मानना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: नसबंदी के बाद भी प्रेग्नेंट हुई महिला, कपल पहुंच गया कोर्ट; अस्पताल से मांगा 'बेबी बोनस
सौदी ने बताया अपने पति के स्ट्रिक्ट रूल्स
सौदी ने बताया कि उनके पति ने उन्हें यह भी निर्देश दिया है कि वह कभी भी ऐसा बैग लेकर नहीं चल सकतीं जिसका रंग उनकी चप्पल के रंग से मेल न खाता हो. उन्हें रोजाना पार्लर जाकर मेकअप कराना होता है और वह कभी खाना नहीं पकाती. उनके सभी खर्चों की जिम्मेदारी उनके पति की है और वे हमेशा बाहर ही खाना खाते हैं.
ये भी पढ़ें: 'लंच में क्या लाए हैं?', वायरल वीडियो में बच्चे बड़े मजेदार तरीके से बोले-'आलू द पराठे
पुरुष से दोस्ती नहीं कर सकती
सौदी ने यह भी बताया कि उनके पति ने उनके लिए यह नियम भी बनाया है कि वे किसी भी पुरुष से दोस्ती नहीं कर सकती. इस नियम का पालन करना उनके लिए अनिवार्य है. सौदी ने कहा कि उनके पति ने उनके जीवन को नियंत्रित करने के लिए ये सभी नियम बनाए हैं और उन्हें इनका पालन करना पड़ता है.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @soudiofarabia नाम के अकाउंट से शेयर किया. वीडियो को अब तक 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 55 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया. जबकि लोग वीडियो देखकर कर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सुनहरा पिंजरा जैसा लग रहा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वाह ये जिंदगी काफी महिलाओं का सपना है" वहीं, कुछ यूजर सौदी के पति के इन नियमों की आलोचना की और कहा कि यह उनके व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है. वहीं, कुछ लोगों ने इसे एक मजेदार और अनोखी घटना के रूप में देखा.