Sports Car: लग्जरी होटल में गुम हुआ शख्स का लैपटॉप, कांच के गेट को तोड़कर कार से अंदर घुस गया
Luxury Hotel: बहुत ढूंढने के बाद भी जब उस शख्स का लैपटॉप नहीं मिला तो वह होटल स्टाफ से शिकायत करने पहुंच गया. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि होटल स्टाफ और उसके बीच कहासुनी हो गई. उसका आरोप है कि होटल के स्टाफ ने उसे गालियां देकर बाहर भगाने का प्रयास किया.
Man Destroy Glasses Of Hotel: एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक शख्स और होटल स्टाफ के बीच कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि वह शख्स को गुस्सा आ गया. इसके बड़े में उस शख्स ने अपनी स्पोर्ट कार लेकर इस होटल के गेट पर चढ़ा दी. वह गेट कांच का बना हुआ था और वह एक झटके में टूट गया. होटल का काफी नुकसान हो गया. तह सब तब हुआ जब उस शख्स का लैपटॉप गुम हो गया था.
होटल में रुकने के लिए पहुंचा
दरअसल, यह घटना चीन के शंघाई शहर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के एक लग्जरी होटल में यह घटना हुई है. एक नौजवान शख्स होटल में रुकने के लिए पहुंचा हुआ था. जब वह निकला तो उसने देखा कि उसका लैपटॉप गुम हो गया. उसने इसकी शिकायत होटल स्टाफ से की. होटल स्टाफ ने पहले आनाकानी की, लेकिन बाद में शख्स से कहासुनी हो गई.
काफी सामान चकनाचूर हो गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स का नाम चेन है. चेन ने गुस्से में आकर अपनी स्पोर्ट्स कार होटल में अंदर घुसा दी. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया क्योंकि होटल में रखा काफी सामान चकनाचूर हो गया और काफी नुकसान हो गया. इसके बाद वह चिल्लाने लगा और स्टाफ को भला बुरा कहकर वापस आ गया. इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन पर बुला लिया.
शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया!
बताया जा रहा है कि उसका चोरी हुआ लैपटॉप होटल के बाहर घटना के बाद मिला. यह भी बताया गया कि उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि यह चोरी किसने और कैसे की इसकी जानकारी नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ी कई तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं