Corona Mask: शख्स ने जुगाड़ से बनाया चोंच जैसा मास्क, इसको पहनकर खाइए-पीजिए..कोई फर्क नहीं!
Beak Shaped: इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि कोरोना वायरस की नई चुनौती के बीच यह एक नया इनोवेशन है. हालांकि इस कोरोना मास्क को देखकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल भी खड़े किए हैं और अपनी प्रतिक्रिया की दी है.
Coronavirus Mask At Next Level: कोरोनावायरस एक बार फिर से अपना सिर उठा रहा है. चीन और अन्य कई देशों में इसकी तबाही फिर से देखने को मिल रही है. लोग इसको लेकर अलर्ट भी हो गए हैं. इसी बीच एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक शख्स को रोना का अजीबोगरीब मास्क लगाए हुए दिख रहा है. लोग इस मास्क को देखकर कंफ्यूज हो गए.
चोंच जैसा मास्क लगाया
दरअसल इसका एक वीडियो सामने आया है. कई लोगों ने इसे ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि एक शख्स एक रेस्टोरेंट में बैठा हुआ है और उसने चोंच जैसा मास्क लगाया हुआ है. इस मास्क की खूबी यही लग रही है इसे मुंह पर पहनकर भी खाया-पिया जा सकता है. और यह शख्स वैसा ही कुछ कर रहा है.
स्नैक्स और अन्य चीजें खा रहा
वीडियो में दिख रहा है कि इस शख्स ने मास्क लगा रखा है और रेस्टोरेंट में बैठकर स्नैक्स और अन्य चीजें खा रहा है. वहां रेस्टोरेंट में कई लोग भी मौजूद दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो को देख कर लग रहा है कि यह भारत के बाहर का है. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है यह वीडियो कब का है और कहां का है. लेकिन यह तेजी से वायरल जरूर हो रहा है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं