Nigeria Man Making Art: दुनिया में ऐसे लोग भी पड़े हैं जिनकी प्रतिभाओं की कोई सीमा नहीं है. नाइजीरिया का एक शख्स इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कूड़े और कचड़ों से लोगों की पुरानी चप्पलों को बीन रहा है. जब लोगों ने इसे बीनते हुए देखा तो उनको लगा यह कोई कबाड़ी है लेकिन दरअसल यह एक बहुत बड़ा आर्टिस्ट निकला. लोग हैरान रह गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएफपी ने हाल ही में इस शख्स के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट छापी है. रिपोर्ट के मुताबिक नाइजीरिया के ओवन स्थिति में एबेकुटा शहर में रहने वाला यह शख्स बड़ा आर्टिस्ट बन चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स का नाम कोनबॉय है. इसका दो मकसद है, पहला धरती को प्लास्टिक मुक्त बनाना है और दूसरा कि जो भी प्लास्टिक कूड़े कचरे के रूप में हैं उनको आर्ट के रूप में तैयार कर लेना.


हाल ही में इस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कई वीडियोज डाले जिसमें दिख रहा है कि वह पुराने चप्पलों को बीन कर उनकी पोट्रेट बना रहा है. उसके द्वारा बनाई गईं कलाकृतियां इतनी कमाल की हैं कि देखते ही बन रहा है. एएफपी से बात करते हुए इस आर्टिस्ट ने कहा कि फ्लिप-फ्लॉप यानी प्लास्टिक की चप्पलों को लोग खराब होने के बाद फेंक देते हैं. 


उसने कहा कि इनकी खपत भी खूब होती है क्योंकि इन्हें आसानी से कोई भी अफोर्ड कर सकता है इसलिए ये ज्यादा खरीदी जाती हैं. लेकिन खराब होने के बाद फेंक दी जाती हैं. ऐसे में इन चप्पलों को इस तरह यूज किया जाए तो बेहतर होगा. बता दें कि नाइजीरिया अफ्रीका का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. फिलहाल नाइजीरिया का यह शख्स चर्चा में है.


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 (@konboyeeugene)


 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं