Cruise बुक करके समुद्र के रास्ते दुनिया घूमने निकला, उल्टी आ गई..रास्ते में ही उतार दिया!
Vomiting: यह सब तब हुआ जब वह शख्स आधे रास्ते कर चुका था. आधे रास्ते में ही उसे उल्टी महसूस होने लगी. इसके बाद खुद की जांच कराने के लिए वह क्रूज के डॉक्टर के पास गया और जब डॉक्टर ने शख्स की जांच शुरू की तो इधर उसके साथ खेल हो गया.
World Tour: दुनिया घूमने के लिए लोग काफी पैसे खर्च करते हैं और वे तमाम देशों की यात्रा करते हैं. लेकिन सोचिए किसी शख्स के ऊपर समुद्र के रास्ते दुनिया घूमने का फितूर चढ़ा हो तो वह शायद सबसे अलग से फितूर होगा. एक ऐसा ही शख्स सामने आया है जिसने एक महंगा क्रूज बुक करके समुद्र के रास्ते दुनिया नापने की ठान ली. लेकिन बीच रास्ते में उसके साथ कुछ ऐसा हो गया कि उसे वहीं उतार दिया गया.
17 लाख रुपए खर्च किए
दरअसल, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के एक शख्स ने एक महंगा क्रूज बुक कराया था. इस क्रूज के साथ ही वह समुद्र के रास्ते पूरी दुनिया घूमने निकलने वाला था. उसकी यात्रा भी शुरू हो गई थी, इस यात्रा के लिए उन्होंने 17 लाख रुपए खर्च किए थे. बताया गया कि ब्रिटेन के इस शख्स का नाम क्रिस्टोफर चैपल है और वे 72 साल के हैं. वे एक क्रूज से वर्ल्ड टूर के लिए निकले थे.
उनको बिना लिए हुए रवाना
पिछले चार मार्च को फिलीपींस के पलवन द्वीप पर जब वे पहुंचे तो उनकी तबीयत कुछ असहज हो गई. उन्होंने वहीं डॉक्टर को दिखाया. इस दौरान उनको उल्टी भी हुई. जब क्रूज प्रशासन को इसका पता चला कि इस यात्री की तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई तो उन्हें सूचना दे दी गई कि वे अब क्रूज पर यात्रा नहीं कर पाएंगे. चौंकाने वाली बात यह रही कि वह क्रूज उनको बिना लिए हुए रवाना हो गया.
यात्री और उनके परिवार ने क्रूज आयोजकों और यात्रा बीमाकर्ताओं से संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने कहा गया कि उनकी हालत काफी गंभीर है इसलिए क्रूज पर उनकी वापसी संभव नहीं हो सकती है और उन्हें यात्रा के लिए अयोग्य माना गया. किसी तरह हाल ही में उन्होंने वहां से ब्रिटेन के लिए फ्लाइट ले ली और वापस पहुंच गए. अभी उनको सामान वापस नहीं मिला है और ना ही पैसे मिल पाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|