नई दिल्ली : फेसबुक के सीईओ और को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने हाल ही में अपने एफबी अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने दो पालतू बकरियों की तस्वीर साझा की. मार्क जकरबर्ग ने उन दोनों ही बकरियों के नाम भी रखे हैं. दोनों के ही नाम इतने स्टाइलिश है कि उनके पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.


पालतू बकरियों के नाम मैक्स और बिटक्वाइन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्क जकरबर्ग ने यह पोस्ट 11 मई को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने अपने पालतू बकरियों के नाम मैक्स (Max) और बिटक्वाइन (Bitcoin) बताया. इसके बाद लोगों ने इस पोस्ट को खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया कि बकरियों का ऐसे कौन रखता है. इतना ही नहीं, कुछ ही समय बाद बिटक्वाइन इन्वेस्टर्स भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट करने लगे.