`मिट्ठू` हो गया है लापता, खोजने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम...
Missing Parrot: मेरठ के प्रभातनगर इलाके में एक महिला, आकांक्षा सिंह, का पालतू तोता जिसका नाम `मिट्ठू` कई दिनों से लापता है. मिट्ठू को ढूंढने वाले को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. आकांक्षा ने मिट्ठू की तस्वीर और अपना संपर्क नंबर लिखकर इलाके में जगह-जगह पोस्टर लगवाए हैं. मिट्ठू उनके परिवार का हिस्सा था.
Missing Parrot Poster: देश में कई लोग अपने पालतू पशु-पक्षियों को परिवार का हिस्सा मानते हैं. उनका ध्यान रखने और उनकी देखभाल करने के लिए वे पूरी तरह से जिम्मेदार होते हैं. अगर उनका पालतू... कहीं खो जाता है तो पूरा परिवार परेशान हो जाता है और उसे वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करता है. ऐसे पालतू जानवर उनके लिए सिर्फ जानवर नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य की तरह होते हैं.
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पक्षी प्रेमी महिला अपने लापता तोते की तलाश में जुटी हुई है. जिसका नाम ‘मिट्ठू’ है, दरअसल, महिला चार दिन से लापता मिट्ठू को ढूंढ रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है. हालांकि, पूरे इलाके में मिट्ठू के गायब होने की खबर फैल चुकी है. महिला आकांक्षा ने अब मिसिंग तोते के पोस्टर सड़कों पर लगाकर उसे ढूंढने वाले को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है. पहचान के लिए महिला ने पोस्टर पर लिखावाई कि "तोते के पैर में एक नाखून नहीं है."
ये भी पढ़ें: इतिहास के वो 10 अजीबोगरीब नियम, जिन्हें जान कर लोगों का दिमाग भन्ना जायेगा!
एक तोते की कहानी, जो अब बन गई है पूरे इलाके की बात
तोते की मालकिन आकांक्षा का कहना है कि उन्होंने करीब चार साल पहले एक तोता खरीदा था. तोते का नाम परिवार के लोगों ने ‘मिट्ठू’ रखा था. मिट्ठू घर के आंगन में खुला घूमता रहता था. उनके दो बच्चे हैं, और तोता घर के आंगन में स्वतंत्र रूप से उड़ता और बच्चों के साथ खेलता रहता था. आकांक्षा ने बताया कि उनकी बेटी 15 साल की है और बेटा 11 साल का है. मिट्ठू उनके तीसरे बच्चे की तरह था. जब वे कहीं बाहर जाती तो मिट्ठू को साथ ले जाती थीं.
‘मिट्ठू’ के लिए 10 हजार रुपए का इनाम
आकांक्षा ने तोते की तलाश के लिए एक अनोखी पहल की है. उन्होंने पूरे इलाके में मिट्ठू के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं और उसे ढूंढने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. यह कदम उन लोगों को उत्साहित कर रहा है जो पहले इस मामले से अनजान थे, और अब वे भी मिट्ठू की खोज में जुट गए हैं. इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर भी इस घटना की चर्चा हो रही है, जिससे मिट्ठू की तलाश और तेज हो रही है.
ये भी पढ़ें: प्लेन के पास बैठकर पाकिस्तानियों ने की ऐसी हरकत, पब्लिक हो गई हैरान, देखें वायरल वीडियो
मिट्ठू को ढूंढने की मची होड़
मिट्ठू के गायब होने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. लोग मिट्ठू की वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं, बच्चे और युवा पोस्टर पढ़कर मिट्ठू को ढूंढने में जुट गए हैं. अब देखने वाली बात यह है कि आकांक्षा का प्यारा मिट्ठू को कब तक वापस आता है. परिवार के लोगों और बच्चों ने बताया कि पिछले चार दिनों से लापता हुए तोते को घर के बाहर और सड़क के किनारे पेड़ों और पार्कों में जाकर आवाज मारकर खोजा गया है. परिवार और पूरे इलाके को मिट्ठू की वापसी का बेसब्री से इंतजार है.