Delhi Airport Congestion: दिल्ली एयरपोर्ट पर बेतहाशा भीड़ से यात्री हलकान, सोशल मीडिया पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़
Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- `दिल्ली फिश मार्केट में आज की सुबह. पिछले 20 मिनट में दर्जन भर झगड़े हो चुके हैं.
Memes on Dehi Airport Congestion: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल टी-3 पर भीड़ को काबू करने के सारे तरीके अपनाए जा रहे हैं. लोगों को फ्लाइट के चेक-इन के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है. एयरपोर्ट पर इस भीड़ की वजह से न सिर्फ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि उनकी फ्लाइट तक मिस हो रही है. कोई सोशल मीडिया पर अपना अनुभव बता रहा है तो कोई दूसरे पैसेंजर्स से झगड़ा कर रहा है. कुछ अधिकारियों से मथापच्ची कर रहे हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'दिल्ली फिश मार्केट में आज की सुबह. पिछले 20 मिनट में दर्जन भर झगड़े हो चुके हैं.' कई लोग स्थिति को समझ भी रहे थे क्योंकि वह जानते हैं कि हॉलिडे के दिनों में लोग घूमने निकलते हैं और ऐसी भीड़ होना लाजमी है.
लोग ट्विटर पर जाहिर कर रहे गुस्सा
लोग अपना गुस्सा मीम्स के जरिए जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "8 बजे की फ्लाइट के लिए 6 बजे पहुंच गया. बेतहाशा भीड़ है जैसे कुंभ के मेले में होती है. मुझे लगा कि मुझे खोया हुआ भाई मिल जाएगा.''
एक यात्री ने एयरपोर्ट से अपडेट देते हुए लिखा, दिल्ली एयरपोर्ट फिश मार्केट बना हुआ है. हम शिशु वाली लाइन में थे और गेट तक 3.5 घंटे में पहुंचे. इसके 3.5 घंटे बाद हमें फ्लाइट मिली. लोगों की बेतहाशा भीड़ के बीच मेरा दम घुट रहा था. लाइन में लगे एक यात्री ने लिखा, 'मेरी फ्लाइट लगभग छूट गई. सुरक्षा के लिए लंबी कतार लगी हुई है. डिवाइडर हटाकर लोग दूसरों से आगे जा रहे हैं. मैंने एक युवा कपल को रोका तो उसने कहा कि अंकल आप आगे आ जाइए.
बताया जा रहा है वेटिंग टाइम
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट के टी3 टर्मिनल पर भीड़ को संभालने के लिए लोगों को एंट्री गेट पर ही वेटिंग टाइम के बारे में बताया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट ने बुधवार को नियमित अंतराल पर वेटिंग टाइम की जानकारी दी. अधिकारियों ने बुधवार की सुबह कहा, '0-5 मिनट के औसत प्रतीक्षा समय के साथ सभी टर्मिनल प्रवेश द्वारों पर यात्रियों की सुगम आवाजाही देखी गई. स्मार्ट ट्रैवल टिप: एक आसान सुरक्षा जांच अनुभव के लिए, हवाईअड्डे के लिए केबिन सामान में केवल एक हैंड बैगेज के साथ यात्रा करें.' इसके अलावा, यात्रियों को वेटिंग टाइम के बारे में बताने और अव्यवस्था, देरी, भीड़भाड़ से बचने में मदद करने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे के टी3 में डिपार्चर गेटों पर बोर्ड लगाए गए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं