भूखे शेर को 40 से ज्यादा मगरमच्छों ने घेरा, जान बचाने के लिए किया ऐसा काम; देखें रोंगटे खड़े करने वाला Video
Lion Crocodile Fight Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर कई सारे मगरमच्छों के बीच बुरी तरह फंस जाता है, देखें आखिर कैसे बचाई जान..
Crocodile Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आपको जंगल के कई सारे वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिसमें कुछ दिल दहला देने वाले होते हैं तो कई दिल को छू लेने वाले. इस वक्त इंटरनेट पर हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वैसे तो जंगल के राजा शेर के सामने कोई भी जानवर टिक नहीं सकता, लेकिन जब कोई ग्रुप बनाकर हमला कर दे तो शेर को भी पीछे हटना पड़ता है. जी हां, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर कई सारे मगरमच्छों के बीच फंस जाता है. अब वह अपनी जान बचाने के लिए ऐसा काम करता है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
शेर को मगरमच्छों ने घेरा तो यूं बचाई जान
फैक्ट्स टेल नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में शेर को मगरमच्छ से जान बचाते हुए देखा जा सकता है. वह किसी टापू पर खड़ा होता है और उसे 40 से अधिक मगरमच्छों ने घेर रखा है. अपनी जान बचाने के लिए पीछे हटता रहता है, लेकिन शेर को भी एहसास हुआ कि वह टापू पर लंबे समय तक नहीं रुक सकता. इसलिए जल्द से जल्द उसे पानी के किनारे पर पहुंचना होगा. शेर को किनारे तक पहुंचने के लिए मगरमच्छों के बीच से गुजरना होगा. शेर ने मौका पाते ही मगरमच्छों के ऊपर ही कूद गया और पानी में छलांग लगाते हुए किनारे तक पहुंच जाता है.
केन्या के मसाई मारा नेशनल रिजर्व की है घटना
जब शेर ने छलांग लगाया तो कई मगरमच्छों ने उसके पैर को दबोचना चाहा, लेकिन मौके से बच निकला. कुछ ही सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिर कैसे अपनी जान बचाकर शेर बाहर निकला. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मगरमच्छ से घिरे होने के बावजूद शेर पानी में से निकल जाता है.' वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह घटना केन्या के मसाई मारा नेशनल रिजर्व की है. इसमें 40 से अधिक मगरमच्छों से घिरे शेर को दिखाया गया है. यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब शूट किया गया था. वीडियो को अभी तक 3,500 बार देखा जा चुका है.