35,000 फीट की ऊंचाई से नजर आया भारत-पाकिस्तान बॉर्डर, ऐसी तस्वीर देख लोग हैरान!
India Pakistan Border at Night: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का तस्वीर 35,000 फीट की ऊंचाई से बेहद खूबसूरत नजर आता है. रौशनी से जगमगाता हुआ यह बॉर्डर ऐसा लगता है जैसे दिवाली की लाइट्स नीचे बिछाई गई हों.
India Pakistan Border: भारत के कई पड़ोसी देश हैं, जिनकी सीमाएं भारत से जुड़ी हुई हैं. अधिकांश पड़ोसी देशों के साथ भारत के रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन एक ऐसा देश है, जिसके साथ भारत के रिश्ते हमेशा तनावपूर्ण रहे हैं. इस लिस्ट में चीन का नाम भी आता है, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की. पाकिस्तान कभी भारत का हिस्सा था, लेकिन अब यह एक अलग देश बन चुका है. पाकिस्तान के साथ भारत की दुश्मनी कभी कम नहीं हुई, और यह संबंधों में लगातार तनाव का कारण बना है.
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर
भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव का माहौल बना रहता है, यही वजह है कि इन देशों के बॉर्डर्स पर जवानों का सख्त पहरा होता है. इन बॉर्डर्स की गतिविधियों को बारीकी से ट्रैक किया जाता है ताकि कोई अनहोनी न हो. जहां जमीन पर इन बॉर्डर्स पर केवल सैनिकों का पहरा दिखता है, वहीं एक शख्स ने आसमान से इन बॉर्डर्स को दिखाकर लोगों का नजरिया ही बदल दिया. इस शख्स ने ऐसी वीडियो शेयर किया.
ये भी पढ़ें: सेकंड हैंड कपड़े और पीनट बटर से बीता एलन मस्क का बचपन, मां ने शेयर की पुरानी यादें
35,000 फीट की ऊंचाई से दिख भारत-पाकिस्तान बॉर्डर
मोल बत्रा नाम के इस युवक ने एक खूबसूरत नजारा लोगों के साथ शेयर किया. अमोल म्यूनिच से दिल्ली की फ्लाइट में आ रहा था, और जब उसकी फ्लाइट अमृतसर के ऊपर से गुज़री, तो उसकी नजर नीचे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पड़ी. 35,000 फीट की ऊंचाई से दिख रहा यह तस्वीर बेहद खूबसूरत था, जिसे उसने कैमरे में कैद कर लिया. जैसे ही उसने इस वीडियो को शेयर किया, यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल इस वीडियो को अब तक 57 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 2 लाख 98 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है.
वीडियो देखकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं लोग
इस बॉर्डर का तस्वीर आसमान से बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था. दोनों देशों को अलग करने वाला यह बॉर्डर रौशनी से जगमगा रहा था, और ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने नीचे दिवाली की लाइट्स लगाई हो. यह नजारा देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में यह बताया कि भारत की तरफ से ये लाइट्स लगाई गई हैं. एक यूजर ने तो यह भी लिखा कि इस पल को देखकर उसे यह अहसास हुआ कि आसमान एक है, लेकिन जमीन पर देशों के टुकड़े कर दिए गए हैं.