अहमदाबादगुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में ट्रैफिक पुलिस ने एक कार का 9.8 लाख रुपए का चालान काट दिया.  मोटर व्हीकल एक्ट 2019 (Motor Vehicle Act 2019) लागू होने के बाद ये चालान पूरे भारत में अब तक का सबसे महंगा चालान है. गौरतलब है कि भारत का सबसे महंगे चालान जिस कार का काटा गया है वो कार भी बड़ी महंगी है. ये कार एक पोर्श कार है जिसकी कीमत बाजार में लगभग 2 करोड़ रुपए है. इस कार के मालिक का नाम किशन रसिकभाई पटेल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि जब किशन रसिकभाई पटेल की पोर्श कार का जब चालान काटा जा रहा था तब मौके पर उनके पास ना तो गाड़ी से जुड़ा एक भी पेपर नहीं था और ना ही कार पर नंबर प्लेट लगी हुई थी. ट्रैफिक पुलिस ने कार पर नंबर प्लेट और पेपर्स ना होने की वजह से चालान काटने के पोर्श कार को डिटेन कर लिया था. जानकारी के मुताबिक कार के मालिक किशन रसिकभाई पटेल ने 9.8 लाख रुपए चालान को भर के अपनी गाड़ी को छुड़ा लिया है.