मोटर व्हीकल एक्ट 2019: आज रात 12 बजे से इन दो राज्यों को छोड़कर पूरे देश में लागू होंगे नए बदलाव
Advertisement
trendingNow1569041

मोटर व्हीकल एक्ट 2019: आज रात 12 बजे से इन दो राज्यों को छोड़कर पूरे देश में लागू होंगे नए बदलाव

यातायात सुरक्षा के लिए नया मोटर व्हीकल एक्ट आज रात 12 बजे से यानी 1 सितंबर से लागू होने जा रहा है. 

यातायात नियम तोड़ने पर भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा.

नई दिल्ली: यातायात सुरक्षा के लिए मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट 2019 आज रात 12 बजे से यानी 1 सितंबर से लागू होने जा रहा है. हालांकि राजस्थान और बंगाल में यह कानून अभी लागू नहीं होगा. राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरिवायस का कहना है कि नए एक्ट के कई प्रावधान व्यवहारिक नहीं है, इस पर सरकार समीक्षा करने के बाद ही निर्णय लेगी. आपको यातायात नियम तोड़ने पर भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा. 

एक सितंबर से मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम के 63 उपबंध लागू हो जाएंगे. अब शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग आदि में कई गुना अधिक जुर्माना देना होगा. कहीं से भी ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन कर सकेंगे. वहीं सड़क निर्माण में गड़बड़ी के कारण एक्सीडेंट होने पर कंपनी या ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. 

अधिकांश मामलों में जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है. कुछ पेनल्टी बहुत ज्यादा है ताकि यातायात सुरक्षा को लेकर जनता जागरूक रहे. जैसे सीट ब्लैट न लगाने पर जुर्माना 1000 रुपये कर दिया गया है पहले यह 100 रुपए था. रेड लाइट जम्प के लिए पहले जुर्माना 1000 रुपये था, अब 5000 रुपये देने होंगे. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना 1000 से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है.

'हेलमेट' से 'होम लोन' तक, 1 सितंबर से बदल रहे हैं ये 10 नियम, जरूर जानें

लाइव टीवी देखें:

हेलमेट न पहनने पर जुर्माना 100 रुपये से 500 रुपए कर दिया गया है. दूसरी बार हेलमेट न पहने पकड़ाने पर जुर्माना 1500 हो जाएगा क्योंकि हेल्मेट बहुत जरूरी है. नाबालिग को लेकर  मोटर विकल एक्ट के 199 A एक नया सेक्शन बना है. उसमें अगर यातायात नियम तोड़ते अगर नाबालिग पाया गया तो उसमे नाबालिग के किये गए उल्लंघन पर काऱ मालिक और अभिभावक पर 25 हजार का जुर्माना लगेगा.

खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने यानी रैश ड्राइविंग पर अभी 1000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. नए कानून के मुताबिक अब 5000 रुपये का फाइन देना होगा. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग करने पर अभी 500 रुपये का प्रावधान है लेकिन इसे 10 गुना बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है. फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करने पर अभी 1000 रुपये का जुर्माना है. इसे बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news