प्यार एक ऐसी चीज है जिसकी कोई बाधा नहीं है. जब लोग प्यार में पड़ते हैं तो बिल्कुल अंधे हो जाते हैं. अक्सर हमने सोसाइटी में ऐसी घटनाओं के बारे में सुना है, जब कोई शख्स अपने ही किसी नाते-रिश्तेदार के साथ फरार हो जाता है. लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने बाकी सभी घटनाओं को पीछे छोड़ दिया. एक सास अपने दामाद के साथ ही फरार हो गई. जी हां, घटना लिलुआ थाना अंतर्गत जगदीशपुर नतुन विश्वास पाड़ा की है.


हावड़ा में दामाद के साथ फरार हुई सास


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम बंगाल के लोकल मीडिया के मुताबिक, 2016 में शिफाली दास की बेटी प्रियंका दास की रामपुरहाट निवासी कृष्ण गोपाल दास से शादी हुई थी. लेकिन बीते शनिवार को शिफाली दास अपने दामाद के साथ भाग गई. कथित तौर पर, दोनों का लंबे समय से विवाह के बाद से संबंध चल रहा था. ससुर बबला दास और उसकी बेटी प्रियंका दास ने लिलुआ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. सास-ससुर को लेकर भागे कृष्ण गोपाल दास की पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद उसका पति उसे पीटता था और अभद्र भाषा का यूज भी करता था.


पत्नी ने जब विरोध किया तो पति ने कर दी पिटाई


प्रियंका का आरोप है कि जब अपने पति और मां के संबंध के बारे में पता चला और उसने इसका विरोध किया, इसके बाद भी उसे पीटा गया. मामला जब बढ़ गया तो आरोपी पति अपनी पत्नी को छोड़कर अपने ससुराल में जाकर रहने लग गया. आरोप है कि ससुराल में वह कई महीनों से घर जमाई बनकर रहने लगा और इसी दौरान सास और दामाद के बीच नजदीकियां बढ़ गई. थाने में जब यह मामला पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी.