Mukesh Ambani Diwali Gift: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी हैं जो भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. अंबानी परिवार अपनी शानदार जीवनशैली के लिए जाना जाता है. दीपावली के इस पर्व के अवसर पर मुकेश अंबानी ने रिलायंस के कर्मचारियों को एक विशेष दीवाली उपहार बॉक्स दिया है, जिसमें काजू, बादाम और किशमिश के पैकेट शामिल हैं. हाल ही में, रिलायंस जियो इंफोकॉम की एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ने सोशल मीडिया पर कंपनी के दीवाली उपहार का अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: जिम जाने की क्या जरूरत आपके पास हो ऐसी मशीन, आनंद महिंद्रा ने की IIT ग्रेजुएट्स की तारीफ


वीडियो में दिखाया गया है कि उपहार एक सफेद बॉक्स में आया था, जिसमें "दीपावली शुभकामनाएं" और "शुभ दीपावली" लिखा हुआ था. इसके साथ ही, बॉक्स के ढक्कन पर भगवान गणेश की सुनहरी छवि भी बनी हुई थी.


बॉक्स के अंदर एक सफेद पोटली बैग था, जो अनंत अंबानी के वाइल्डलाइफ रिट्रीट प्रोजेक्ट से प्रेरित "वंतारा" थीम पर आधारित था. इस पोटली में किशमिश, काजू और बादाम रखे गए थे. मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और अन्य परिवार के सदस्यों, जैसे आकाश, श्लोका, ईशा, आनंद, अनंत, राधिका और परिवार के चार पोते-पोतियों ने भी बॉक्स के अंदर एक कार्ड में शुभकामनाएं दी थीं.


दिवाली गिफ्ट-



 


इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "जियो कंपनी की ओर से दीवाली का उपहार." इस वीडियो को 1.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. अंबानी परिवार की इस पहल ने कर्मचारियों में खुशी और उत्साह का संचार किया है. दीवाली का पर्व आमतौर पर परिवार, मित्रों और सहयोगियों के साथ मिलकर मनाने का होता है. इस समय उपहार देने की परंपरा को बहुत महत्व दिया जाता है. रिलायंस की ओर से दिए गए इस उपहार ने कर्मचारियों के दिलों में परिवार के प्रति प्रेम और समर्पण को और बढ़ा दिया है.