Nagaland Minister Temjen Imna Along: नगालैंड के टूरिज्म और हायर एजुकेशन मिनिस्टर तेमजेन इम्ना अलोंग (Temjen Imna Along) ने हाल ही में एक्स प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीट फूड गोलगप्पे (Water Balls) के बारे में एक मजेदार और दिल छू लेने वाला पोस्ट किया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जैसा कि मालूम पड़ रहा है कि सड़क किनारे ठेले लगाने वाले गोलगप्पे की दुकान देखकर मंत्री तेमजेन का खाने का मन कर गया और ऐसा मालूम पड़ रहा है कि उन्होंने अपनी गाड़ी किनारे लगवा ली. फिर गोलगप्पे खाते हुए तस्वीर क्लिक करवाई और फिर उसे इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क किनारे गोलगप्पा खाने पहुंचे मंत्री


नगालैंड मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग (Temjen Imna Along) ने अपने कैप्शन में लिखा, "कुछ भी कह लो, अपना Star तो Street Food ही है यार, दाम में भी और काम में भी!" उन्होंने सड़क किनारे गोलगप्पे का आनंद लेते हुए अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन दिया. भारत में गोलगप्पे को कई नामों से जाना जाता है, जैसे गुपचुप, पानीपुरी, गोलगप्पा, पुचका, फुल्की, पताशा या पताशी और भी बहुत कुछ. यह एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है जो सड़क के किनारे अधिकांश स्टालों पर उपलब्ध है, जिसे पूरे देश में लोग पसंद करते हैं.


 



 


पोस्ट पर कई सारे लोगों ने दिए रिएक्शन


तेमजेन की इस स्ट्रीट फूड के आनंद को दर्शाने वाली पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई, और नेटिजन्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी. सोशल मीडिया पर इस पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए. एक यूजर ने उनसे सवाल पूछा, "भाई साहब ₹10 की कितनी मिलती है?" एक अन्य ने भी मजाकिया अंदाज में लिखा, "गोलगप्पे की वजह से आप भी गोलगप्पा हो गए." तीसरे यूजर ने लिखा, "जलाओ मत यार. भारत से दूर रहते हैं तो इसका मतलब ये कतई नहीं कि हम स्ट्रीट वाले मजे नहीं ले सकते. शिकागो जाकर वहां की अपनी देसी स्ट्रीट पर गोलगप्पों की फोटो लेकर भेजूंगा."