Why people eat 12 grapes at midnight: नए साल का स्वागत हर देश में अपनी खास परंपराओं के साथ किया जाता है. सौभाग्य और समृद्धि की कामना के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. इनमें से कुछ परंपराएं इतनी अनोखी होती हैं कि उनकी शुरुआत के बारे में सोचकर ही आश्चर्य होता है. ऐसी ही एक अनोखी परंपरा स्पेन में है, जहां लोग नए साल की शुरुआत से पहले आधी रात को ठीक 12 अंगूर खाते हैं. यह परंपरा सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: ड्राइवर को आई झपकी, कस्टमर ने संभाली कार की स्टेयरिंग, वीडियो देखकर लोग बोले- इंसानियत की मिसाल


रात को 12 अंगूर खाने की परम्परा


स्पेन में नए साल की शुरुआत एक खास परंपरा के साथ होती है, जिसमें लोग आधी रात को 12 अंगूर लेकर बैठते हैं और न्यू ईयर की घंटियों के साथ एक-एक अंगूर खाकर इसे पूरा करते हैं. यह मान्यता है कि हर घंटी के साथ एक अंगूर खाने से आने वाला साल समृद्धि और सौभाग्य लेकर आता है. पीढ़ियों से चली आ रही इस परंपरा को स्पेनवासी बड़े उत्साह से निभाते हैं, लेकिन इसकी उत्पत्ति के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. यह परंपरा आज भी उनकी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है.


ये भी पढ़ें: US वाले भी इंडिया वालों से कम हैं के...बासमती चावल का बैग लेकर घूमी 'गोरी मेम', फोटो वायरल


इस नोखी परंपरा की शुरुआत साल 1909 में हुई थी, स्पेन


स्पेन की इस अनोखी परंपरा की शुरुआत साल 1909 में हुई थी और इसे "Vas de la Suerte" या "Grapes of Luck" कहा जाता है. कहा जाता है कि एलिकांटे के अंगूर उगाने वाले किसानों ने अंगूरों की अधिक पैदावार को बेचने के लिए इस आदत को प्रोत्साहित किया. 12 अंगूरों को साल के 12 महीनों का प्रतीक माना गया और इन्हें नए साल की घंटियों के साथ खाया जाता है. हर घंटी के साथ एक अंगूर खाने से पूरे साल सौभाग्य और समृद्धि बनी रहती है. यह परंपरा इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि लोग दूर-दूर से इसे मनाने स्पेन आते हैं, और सोशल मीडिया पर इसके वीडियो शेयर करते हैं.


ये भी पढ़ें: स्पोर्ट्स शूज पहनकर ऑफिस पहुंची लड़की तो बॉस ने काम से निकाला, कोर्ट पहुंचा केस तो देने पड़ गए 32 लाख


एनफ्लुएंसर्स ने बताया 


स्पेन की इस परंपरा को लेकर सोशल मीडिया पर कई एनफ्लुएंसर्स ने खुद को अंगूर खाते हुए दिखाया और दावा किया कि इसके बाद उनका भाग्य प्रेम के मामले में बहुत अच्छा रहा. कुछ ने कहा कि वे पहले सिंगल थे, लेकिन इस परंपरा के बाद उन्हें पार्टनर मिल गए. हालांकि, कुछ लोग मानते हैं कि इस परंपरा का लव लक से कोई संबंध नहीं है. उनका कहना है कि यह परंपरा दरअसल किसानों द्वारा अंगूरों की अधिक फसल को बेचने के लिए शुरू की गई थी. वहीं, कुछ लोग मानते हैं कि यह परंपरा पहले से ही मौजूद थी, जब स्पेन के उच्च वर्ग ने फ्रांसीसी एलीट क्लास की नकल की. अब, हालांकि, यह परंपरा एक हल्के-फुल्के पल के रूप में मनाई जाती है, जिसमें लोग घंटियों की आवाज के साथ अंगूर निगलने की कोशिश करते हैं.